
मुंबई में एक प्राइवेट बैंक के वेल्थ मैनेजर ने रिटायर्ड कंपनी प्रेसिडेंट (Retired Company President) से 75 लाख रुपये की ठगी कर ली. आरोपी ने शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट के नाम पर 12 प्रतिशत का रिटर्न देने का झांसा दिया था. इसके बाद जब पीड़ित को निवेश पर कोई रिटर्न नहीं मिला और आरोपी ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया, तो मामले की शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, पीड़ित का सैलरी अकाउंट उसी बैंक में था, जहां आरोपी वेल्थ मैनेजर के पद पर कार्यरत था. पुलिस का कहना है कि पिछले दस वर्षों से आरोपी पीड़ित के संपर्क में था. उसने विश्वास जीतकर भरोसे का फायदा उठाया.
यह भी पढ़ें: कानपुर में फाइटर जेट्स बनाने वाली कंपनी HAL से साइबर ठगी, डील के नाम पर ऐंठे 55 लाख, जानें मामला?
आरोपी ने पीड़ित से कहा कि अगर वह शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट करते हैं तो इसके एवज में उन्हें 12 प्रतिशत का रिटर्न मिले. इसी मुनाफे के लालच में आकर पीड़ित ने इनवेस्टमेंट करने का फैसला किया. इसके बाद आरोपी ने अगस्त 2023 से नवंबर 2024 के बीच पीड़ित से 75 लाख रुपये निवेश करा लिए.
पीड़ित ने अपनी सेविंग्स और फिक्स्ड डिपॉजिट से पैसे ट्रांसफर किए, लेकिन इसके बाद उसे न ही कोई रिटर्न मिला और न ही पैसे वापस किए गए. जब पीड़ित ने आरोपी से पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो पहले उसने टालमटोल किया और फिर कॉल उठाना बंद कर दिया. जब पीड़ित को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उसने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.