Advertisement

शादी की शॉपिंग करने गए परिवार को बस ने कुचला, दूल्हा, बहन और 1 साल की भांजी की दर्दनाक मौत

बीड में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. शादी के लिए कपड़े खरीदने के बाद वह तीनों बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया.

सड़क हादसे में युवक, बहन और भांजी की मौत सड़क हादसे में युवक, बहन और भांजी की मौत
रोहिदास हातागले
  • बीड,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

महाराष्ट्र के बीड में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सेवालाल पंडित राठौड़ अपनी शादी की शॉपिंग कर बहन और भांजी के साथ बाइक पर घर आ रहे थे. तभी रास्ते में एसटी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की

Advertisement

यह घटना जिले के बिटरगांव टांडा (ता.रेनापुर) के पास हुई. यहां रहने वाले सेवालाल पंडित राठौड़ (उम्र 21 साल) की 28 अप्रैल को शादी होने वाली थी. घर पर उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी. सेवालाल अपनी बहन दीपाली सुनील जाधव (उम्र 20) और एक वर्षीय भतीजी तृषा के साथ रविवार (31 मार्च) को शादी के कपड़े खरीदने के लिए अंबाजोगाई आए हुए थे. 

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

शादी के लिए कपड़े खरीदने के बाद वह तीनों बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे. जब वह शुगर फैक्ट्री के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी और तीनों ने मौके पर दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलत ही पुलिस मौके पर पहुंची तीनों को उठाकर अस्पताल पहुंचा. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

हादसे में 1 साल की मासूम बच्ची समेत तीन की मौत

इस घटना के बाद मृतकों के घर पर मातम पसर गया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. बस को कब्जे ले लिया गया है और ड्राइवर से पूछताछ की हो रही है. जांच के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement