Advertisement

क्या फिर साथ आएंगे अजित और शरद पवार? परिवार के इस सदस्य के बयान से लगने लगीं अटकलें

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के विधायक रोहित पवार की मां सुनंदा ने पार्टी चीफ शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के साथ आने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों प्रतिद्वंद्वी खेमों से एकता के लिए आवाज उठ रही है.

Ajit Pawar/Sharad Pawar Ajit Pawar/Sharad Pawar
aajtak.in
  • पुणे,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

महाराष्ट्र चुनाव के बाद क्या अजित पवार और शरद पवार एक बार फिर साथ आएंगे. क्या दोनों के बीच सुलह को लेकर कोई बात चल रही है. ये चर्चा इसलिए हो रही है कि क्योंकि पवार परिवार के एक शख्स ने दोनों पार्टियों के एक साथ आने पर जोर दिया है.

दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के विधायक रोहित पवार की मां सुनंदा ने पार्टी चीफ शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के साथ आने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों प्रतिद्वंद्वी खेमों से एकता के लिए आवाज उठ रही है.

Advertisement

'हर समय में एकसाथ रहा पवार परिवार'

सुनंदा पवार ने कहा,'जब मैं दोनों गुटों के एकजुट होने की जरूरत की बात करती हूं तो मैं महाराष्ट्र के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का प्रतिध्वनित कर रही होती हूं. एकजुट परिवार ताकत है. पवार परिवार की पीढ़ियां सालों से अच्छे-बुरे समय में एक साथ रही हैं.'

शरद पवार के जन्मदिन में हुए शामिल

सुनंदा पवार ने कहा,'मेरे बेटे रोहित, डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके बेटे पार्थ सभी पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री के 84वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए इकट्ठा हुए थे. समारोह शरद पवार के नई दिल्ली स्थित 6, जनपथ स्थित आवास पर मनाया गया.'

एक साल पहले हो गया था बंटवारा

बता दें कि जुलाई 2023 में एनसीपी में तब विभाजन हो गया था, जब अजित पवार एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. बाद में चुनाव आयोग (EC) ने उन्हें पार्टी का नाम और 'घड़ी' का चुनाव चिन्ह दे दिया था, जबकि शरद पवार के गुट का नाम एनसीपी (शरदचंद्र पवार) रख दिया गया था. दोनों गुट तब से कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं और कई बार एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी भी कर चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement