
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बंद फैक्ट्री से 40-50 साल के व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. यह घटना भिवंडी इलाके की है, जहां शुक्रवार को एक व्यक्ति अपने ग्राहक को स्कूल शुरू करने के लिए फैक्ट्री का निरीक्षण कराने ले गया था. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक, ग्राहक और फैक्ट्री मालिक जैसे ही फैक्ट्री के अंदर पहुंचे, उन्हें जमीन पर एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला. शव की स्थिति को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि यह व्यक्ति काफी समय से वहां मृत पड़ा था. घटना की जानकारी मिलने पर निजामपुरा पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- घर आकर परिचित पत्नी को करता था परेशान, गुस्साए शख्स ने कर दी हत्या
पुलिस कई एंगल से कर रही है जांच
शव की पहचान और मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, फैक्ट्री लंबे समय से बंद पड़ी थी, जिसके चलते वहां इस तरह की घटना का पता नहीं चल पाया. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि व्यक्ति फैक्ट्री के अंदर कैसे पहुंचा. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.