Advertisement

Maharashtra: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसलकर पटरी पर गिरा युवक, RPF अधिकारी ने बचाई जान, Video

बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री फिसलकर पटरी पर गिर गया. मौके पर मौजूद RPF उपनिरीक्षक रामलखन ने सूझबूझ से ट्रेन रुकवाकर यात्री की जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद RPF उपनिरीक्षक रामलखन की जमकर तारीफ हो रही है.

RPF उपनिरीक्षक रामलखन RPF उपनिरीक्षक रामलखन
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक युवक फिसलकर सीधे पटरी पर गिर गयास और उसकी जान खतरे में पड़ गई. लेकिन मौके पर तैनात RPF उपनिरीक्षक रामलखन की सूझबूझ से युवक को बचा लिया.

यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस बहादुरी के लिए रामलखन की जमकर सराहना हो रही है. जानकारी के मुताबिक, बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर रात करीब साढ़े आठ बजे यह हादसा हुआ.

Advertisement

ट्रेन में चढ़ते समय पटरी पर गिरा युवक 

ट्रेन नंबर 12296 दानापुर से बेंगलुरु जा रही थी, उसमें सफर कर रहे विनोद विलक्षण राम (41), जो झिटकोहिया, मधुबनी (बिहार) का निवासी है, स्टेशन पर खाने के लिए उतरा था. जब ट्रेन चलने लगी, तो वह जल्दी से चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन पैर फिसलने से वह ट्रेन और पटरी के बीच गिर गया.

घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद 

घटना के समय प्लेटफॉर्म पर तैनात RPF उपनिरीक्षक रामलखन ने तुरंत ट्रेन के गार्ड सुरेंद्र प्रसाद को रुकने का इशारा किया और यात्रियों से चेन पुलिंग करने को कहा. ट्रेन रुकते ही उन्होंने यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया.

RPF अधिकारी ने देवदूत बनकर बचाई जान

यात्री विनोद को प्राथमिक उपचार के बाद उनके छोटे भाई मनोज कुमार के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना कर दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार पाठक ने उपनिरीक्षक रामलखन की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है. यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है, जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement