Advertisement

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में बिगड़ा बैलेंस, बाल-बाल यूं बची जान, देखें वीडियो

Railway News: नासिक रोड रेलवे स्टेशन से शुरू हुई पवन एक्सप्रेस में सवार होने के दौरान एक यात्री का संतुलन बिगड़ गया. इससे पहले कि वह रेल की पटरी की चपेट में आता, ड्यूटी पर मौजूद एक रेलवे पुलिसकर्मी ने उसे ट्रेन से बाहर खींच लिया और उसकी जान बचा ली.

RPF official saves passenger at railway station RPF official saves passenger at railway station
aajtak.in
  • नासिक,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन की चपेट में आते-आते बच गया. रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने शख्स को खींचकर उसकी जान बचा ली. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. नासिक रोड रेलवे स्टेशन से शुरू हुई पवन एक्सप्रेस में सवार होने के दौरान एक यात्री का संतुलन बिगड़ गया. इससे पहले कि वह रेल की पटरी पर गिरता, ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ जवान ने उसे ट्रेन से बाहर खींच लिया और उसकी जान बचा ली. जान बचाने वाले रेलवे पुलिसकर्मी का नाम केके यादव है.

Advertisement

पूरी घटना रेलवे स्टेशन क्षेत्र के सीसीटीवी में कैद हो गई. पवन एक्सप्रेस नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. इस दौरान  18 वर्षीय राम मोहरी प्रजापति प्लेटफॉर्म से पवन एक्सप्रेस में सवार होकर ट्रेन में सामान लादने लगे, तभी ट्रेन में चढ़ने की हड़बड़ी में उनका संतुलन बिगड़ गया. मौके पर तैनात आरपीएफ जवान केके यादव ने देखा और ट्रेन से खींचकर उसकी जान बचा ली. अपनी जान की परवाह किए बिना यात्री की जान बचाने के लिए दौड़े रेलवे पुलिस अधिकारी यादव जीवन के सभी क्षेत्रों से सराहना की जा रही है.

वीडियो में देखने पर पता चल रहा है कि किस तरह भीड़ के चलते शख्स ट्रेन में नहीं चढ़ पाया और अपना बैलेंस खो बैठा. इस दौरान ट्रेन अच्छी खासी रफ्तार पकड़ चुकी थी. शख्स के हाथ में काफी सारा सामान था और ट्रेन के गेट पर पहले ही लोग लदे हुए थे. ऐसे में शख्स ने सामान के साथ चढ़ने की कोशिश तो की लेकिन इस दौरान शख्स का बैलेंस बिगड़ गया. ये पूरी घटना मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने देख ली और समय पर एक्शन लेते हुए उसने रेलवे ट्रैक पर गिरते शख्स को खींच कर बचा लिया.

Advertisement

(इनपुट: प्रवीण ठाकरे)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement