Advertisement

'इस देश में सभी संप्रदायों और आस्थाओं का सम्मान, हिंदुओं ने की मुसलमानों की रक्षा', नागपुर में बोले मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा, इस देश में एक धर्म, संस्कृति है जो सभी संप्रदायों और आस्थाओं का सम्मान करती है. वह धर्म हिंदू धर्म है. यह हिंदुओं का देश है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम अन्य सभी धर्मों को अस्वीकार करते हैं.  

RSS चीफ मोहन भागवत (फाइल फोटो) RSS चीफ मोहन भागवत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू धर्म सभी संप्रदायों का सम्मान करता है और भारत ने कभी भी उन मुद्दों पर झगड़े नहीं देखे हैं, जिनकी वजह से हमास-इजरायल युद्ध चल रहा है. वह शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्कूल के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.  

Advertisement

मोहन भागवत ने कहा, इस देश में एक धर्म, संस्कृति है जो सभी संप्रदायों और आस्थाओं का सम्मान करती है. वह धर्म हिंदू धर्म है. यह हिंदुओं का देश है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम अन्य सभी धर्मों को अस्वीकार करते हैं.  

हमास के साथ हिज्बुल्लाह के खात्मे का प्लान! जानें- टू वॉर फ्रंट पर कैसी है इजरायल की तैयारी

उन्होंने कहा, यह बताने की जरूरत है कि मुसलमानों की भी रक्षा की गई है. केवल हिंदू ही ऐसा करते हैं. केवल भारत ही ऐसा करता है. दूसरों ने ऐसा नहीं किया है.  

आरएसएस चीफ ने कहा, हर जगह संघर्ष चल रहा है. आपने रूस-यूक्रेन युद्ध, हमास-इजरायल युद्ध के बारे में सुना होगा. हमारे देश में ऐसे मुद्दों पर कभी युद्ध नहीं हुए. शिवाजी महाराज के समय में आक्रमण उस तरह का था, लेकिन हमने इस मुद्दे पर कभी कोई युद्ध नहीं लड़ा. इसलिए हम हिंदू हैं.  

Advertisement

हमास के खिलाफ बड़ी एयरस्ट्राइक, वेस्ट बैंक की अल अंसार मस्जिद पर इजरायल की बमबारी, देखें Photos

हमास ने 7 अक्टूबर को किया था हमला 

बता दें कि हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला बोल दिया था. गाजा पट्टी की ओर से इजरायल पर 20 मिनट में करीब 5 हजार रॉकेट दाग दिए गए. इसके अलावा सीमा से सटे इलाकों में हमास के लड़ाके घुस गए और करीब 200 लोगों को बंधक बना लिया. हमास के इस हमले में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इनमें 306 सैनिक शामिल हैं.   

'ISIS की खिलाफत करने वाले देश हमास से लड़ें, ये नया वर्जन है,' इटली की PM से मुलाकात में बोले नेतन्याहू

हमास के इस हमले पर जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने अपनी सीमा में घुसे लड़ाकों को मार गिराया. इसके अलावा गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर जमकर बमबाजी और एयरस्ट्राइक की. इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 4,385 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों में करीब 1500 बच्चे शामिल हैं. जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. इस युद्ध की वजह से अबतक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने पलायन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement