Advertisement

सचिन तेंदुलकर महाराष्ट्र में 'स्माइल एंबेसडर' बने, NCP बोली- BJP ने पहलवानों की मुस्कुराहट छीनी, बिरादरी का समर्थन करो

महाराष्ट्र सरकार और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं. राज्य की शिंदे सरकार ने सचिन को स्वच्छ मुख अभियान का स्माइल एंबेसडकर बनाया है. सचिन की पांच साल के लिए नियुक्ति की गई है.

सचिन तेंदुलकर. (फाइल फोटो) सचिन तेंदुलकर. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मंगलवार को महाराष्ट्र में स्वच्छ मुख अभियान के लिए 'स्माइल एंबेसडर' नामित किया गया है. यह कैंपेन मौखिक स्वच्छता को बढ़ावा देने वाला अभियान है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तेंदुलकर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. सचिन अगले पांच वर्षों के लिए अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे. सचिन की नियुक्ति पर एनसीपी ने तंज कसा है.

Advertisement

बता दें कि स्वच्छ मुख अभियान इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा मौखिक स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार और इसके महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान चलाया गया है. दांतों को ब्रश करना, मुंह धोना, स्वस्थ भोजन खाना, सिगरेट पीने से बचना और साल में कम से कम दो बार डेंटिस्ट के पास जाना जैसे प्रमुख पांच संदेश हैं, जिन्हें अभियान के तहत बढ़ावा देना है.

'बीजेपी ने पहलवानों की मुस्कुराहट छीन ली'

सचिन की नियुक्ति पर एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, डियर सचिन तेंदुलकर, यह जानकर अच्छा लगा कि आपको बीजेपी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के 'स्वच्छ मुख अभियान' के लिए 'स्माइल एंबेसडर' के रूप में नियुक्त किया जा रहा है. लेकिन क्या आप (सचिन) जानते हैं कि बीजेपी ने अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करने के लिए हमारे पहलवानों की 'मुस्कुराहट' छीन ली है? 

Advertisement

Sachin Tendulkar Fake advertisements: 'नकली व‍िज्ञापनों' पर भड़के सच‍िन तेंदुलकर, मुंबई में दर्ज कराई FIR, जानें पूरा मामला

'सचिन की तरह पहलवान भी देश की शान हैं'

एनसीपी ने आगे कहा, पहलवान इंसाफ मांग रहे हैं, लेकिन बीजेपी अपने सांसद को बचाने के लिए आंख मूंद रही है. आपकी (सचिन) ही तरह हमारे देश की महिला पहलवान भी हमारी शान हैं. एक खिलाड़ी के रूप में यह आपका कर्तव्य है कि आप अपनी बिरादरी का समर्थन करें. आशा है कि आप बोलेंगे और उनके 'स्माइल एंबेसडर' भी बनेंगे.

Sachin Tendulkar: कमाई में सचिन तेंदुलकर अब भी सुपरहिट...जानिए कुल कितनी संपत्ति के हैं मालिक

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement