Advertisement

ED ने पूर्व सांसद रामदास कदम के भाई सदानंद को गिरफ्तार किया, साई रिजॉर्ट घोटाला केस में एक्शन

प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के पूर्व सांसद रामदास कदम के भाई सदानंद कदम से पूछताछ की, उसके बाद गिरफ्तारी की है. गुरुवार सुबह सदानंद को साई रिजॉर्ट घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया था. आरोप है कि रिजॉर्ट के निर्माण में करीब छह करोड़ रुपये की नकदी का इस्तेमाल किया गया.

मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय ने उद्योगपति सदानंद कदम को अरेस्ट किया है. (फाइल फोटो) मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय ने उद्योगपति सदानंद कदम को अरेस्ट किया है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. ED ने शिवसेना के पूर्व सांसद रामदास कदम के भाई सदानंद कदम को गिरफ्तार किया है. समन देने के बाद कदम को सुबह ईडी अधिकारियों के सामने मुंबई में पेश होने के लिए कहा गया था. साई रिजॉर्ट्स NX केस में ईडी इससे पहले भी कई मौकों पर उनसे पूछताछ कर चुकी है.

Advertisement

इस मामले में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल परब भी आरोपी हैं. उद्योगपति कदम, अनिल परब और उनके साथी के करीबी सहयोगी हैं. सदानंद कदम शिवसेना के पूर्व सांसद रामदास कदम के भाई हैं. कदम को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कदम ने फरवरी में आयकर विभाग के फैसले को दी थी चुनौती

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने अपने कार्यालय में कदम से इस मामले में पूछताछ की. दिसंबर 2022 में बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम (PBPT) निषेध के तहत साई रिजॉर्ट को अस्थायी रूप से अटैच किए जाने के बाद कदम ने इस साल फरवरी में आयकर विभाग को चुनौती दी थी. आईटी विभाग ने आरोप लगाया था कि परब रिसॉर्ट के लाभार्थी मालिक हैं और कदम बेनामीदार हैं.

Advertisement

कदम ने इस फैसले को चुनौती दी और दावा किया कि वह रिसॉर्ट के मालिक हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने केबल-इंटरनेट व्यवसाय के माध्यम से अर्जित धन किया और उसी से निर्माण करवाया था. इससे पहले आयकर विभाग को कदम के बैंक खाते में संदिग्ध भुगतान मिले थे.

रिजॉर्ट निर्माण में छह करोड़ नकदी इस्तेमाल करने का आरोप

आरोप है कि रिजॉर्ट के निर्माण में करीब छह करोड़ रुपये की नकदी का इस्तेमाल किया गया. हालांकि, कदम परिवार ने इस दावे का खंडन किया था और कहा- रिसॉर्ट के काम के लिए केवल लगभग 1.5 करोड़ रुपये नकद का इस्तेमाल किया गया था. बाकी का इस्तेमाल केबल-व्यवसाय से संबंधित भुगतानों के लिए किया गया था. कदम परिवार ने कहा कि परब का रिजॉर्ट से कोई संबंध नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement