Advertisement

सैफ पर चाकू से हमला, सलमान के घर के बाहर फायरिंग, बाबा सिद्दीकी की हत्या... सवालों के घेरे में बांद्रा की सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी पर हुए जानलेवा हमले और सलमान खान के घर पर गोलीबारी का हवाला देते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "यह सब बांद्रा में हुआ. यह ऐसा इलाका है जहां सबसे ज्यादा मशहूर हस्तियां रहती हैं और जहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए."

सलमान खान और सैफ अली खान सलमान खान और सैफ अली खान
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके मुंबई स्थित घर में एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया. उनका फिलहाल लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जुलाई 2024 में अभिनेता सलमान खान के घर पर भी हमला हुआ था , उस इलाके में हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी आवासों के लिए मशहूर. यहां लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो शूटरों ने कथित तौर पर उनके घर पर गोलियां चलाई थीं.

Advertisement

इस हमले के बाद सलमान खान ने अपने गैलेक्सी होम्स अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी और यहां बुलेटप्रूफ ग्लास और इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगा दी. इससे पहले अक्टूबर 2024 में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री, सलमान खान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस समय गोली मारी गई उस समय बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के ऑफिस के बाहर थे. हमलावर बिश्नोई गैंग के थे.

बांद्रा में रहते हैं ये फिल्मी सितारे

 बांद्रा जिसे फिल्मी हस्तियों के सुरक्षित इलाका माना जाता था, इन हमलों ने यहां की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.सैफ अली खान और सलमान खान के अलावा, बांद्रा में रहने वाले अन्य प्रमुख अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, संजय दत्त, रेखा, जीनत अमान, अनन्या पांडे, फरहान अख्तर और सायरा बानो हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कैसे हुई सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहचान? टेक्नोलॉजी ने खोल दिए राज

प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए सवाल

सैफ अली खान पर हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बांद्रा में सुरक्षा को लेकर चूक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि फिर से शहर में "एक और हाई प्रोफाइल हत्या की कोशिश" हुई.

उन्होंने ट्वीट किया, "यह बहुत शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की कोशिश की गई. सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है. यह उन घटनाओं के बाद हुआ है जो दिखाती हैं कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने की जानबूझकर कोशिश की जा रही है."

बाबा सिद्दीकी पर हुए जानलेवा हमले और सलमान खान के घर पर गोलीबारी का हवाला देते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "यह सब बांद्रा में हुआ. यह ऐसा इलाका है जहां सबसे ज्यादा मशहूर हस्तियां रहती हैं और जहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं, तो मुंबई में कौन सुरक्षित है?"

यह भी पढ़ें: चोरी या सैफ अली खान पर हमले की कोई और थ्योरी? अब भी अनसुलझे हैं बॉलीवुड अभिनेता पर अटैक से जुड़े ये सवाल

Advertisement

पूजा भट्ट ने भी जताई चिंता

इसी तरह की चिंता व्यक्त करते हुए अभिनेत्री पूजा भट्ट ने कहा कि "हमें बांद्रा में अधिक पुलिस की मौजूदगी की जरूरत है."उन्होंने ट्वीट किया , "क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस की जरूरत है. शहर और विशेष रूप से उपनगरों की रानी, ​​पहले कभी इतनी असुरक्षित महसूस नहीं हुई."

इस बीच, मुंबई पुलिस ने कहा कि सैफ अली खान पर हमला संदिग्ध रूप से अंदरूनी हमला हो सकता है , क्योंकि घटना से दो घंटे पहले के सीसीटीवी फुटेज में कोई भी व्यक्ति उनकी हाउसिंग सोसायटी में प्रवेश करते नहीं दिखा. पुलिस ने बताया कि अभिनेता के अलावा एक महिला कर्मचारी को भी चाकू मारा गया.

54 वर्षीय अभिनेता पर कम से कम छह बार धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनकी गर्दन और रीढ़ के पास चोटें आईं. हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई और बताया जा रहा है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है.

सूत्रों के मुताबिक, उनकी पत्नी करीना कपूर खान और उनके दो बेटे जेह और तैमूर भी घटना के समय घर में मौजूद थे. यह घटना तड़के करीब ढाई बजे हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement