
एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले आरोपी की जमानत याचिका पर बांद्रा पुलिस ने शुक्रवार को अपना जवाब दाखिल किया. पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने एडवोकेट अजय गवली के माध्यम से जमानत याचिका दायर कर दावा किया कि उसके खिलाफ दर्ज FIR झूठी है. हालांकि पुलिस ने याचिका का कड़ा विरोध किया और अदालत को बताया कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध रूप से भारत में घुसा था. पुलिस को आशंका है कि जमानत मिलने पर वह बांग्लादेश भाग सकता है और फिर से अपराध को अंजाम दे सकता है. पुलिस ने ये भी कहा कि जमानत मिलने पर वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है और मुकदमे से बच सकता है.
पुलिस के पास सबूतों की लंबी फेहरिस्त
पुलिस ने अदालत को बताया कि फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL), कलिना से मिली रिपोर्ट में अपराध स्थल से मिले फुटप्रिंट, सैफ अली खान की पीठ से निकला टूटा चाकू, मौके पर गिरा चाकू का टुकड़ा और आरोपी के पास से बरामद हिस्सा आपस में मेल खाते हैं. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को अपराध करते हुए और भागते हुए साफ देखा गया है. यह फुटेज फॉरेंसिक लैब में फेसियल रिकॉग्निशन टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है.
आरोपी के खिलाफ कई सबूत मिले
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उन्हें वे स्थान दिखाए हैं, जहां से उसने अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार उठाए थे और उन स्थानों का पंचनामा किया गया. पुलिस ने अपराध के दौरान इस्तेमाल किए गए आरोपी के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CRD), सब्सक्राइबर डिटेल रिकॉर्ड (SDR) और टावर लोकेशन एकत्र की. जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया, तो उसका मोबाइल हैंडसेट और सिम कार्ड जब्त कर लिया गया. पुलिस ने दावा किया कि जब पंचनामा के तहत मोबाइल की जांच की गई, तो इस बात के सबूत मिले कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. आरोपी के जब्त मोबाइल को विस्तृत रिपोर्ट के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में जमा कर दिया गया है, जिसकी अभी प्रतीक्षा है.
पुलिस ने खून से सने कपड़े भी एकत्र किए
पुलिस ने सैफ अली खान और उसके अटेंडेंट हरि के खून से सने कपड़े भी एकत्र किए हैं, जो ऑटोरिक्शा में उसके साथ लीलावती अस्पताल गए थे. सैफ के स्टाफ के सदस्यों के खून से सने कपड़े भी एकत्र किए गए, जिन्हें भी चोटें आई थीं और उन्हें केमिकल एनालिसिस के लिए भेजा गया था और वह रिपोर्ट भी प्राप्त हो गई है.
क्या था मामला?
बता दें कि सैफ पर 16 जनवरी को बांद्रा के पॉश इलाके में उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था. हमले के बाद रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का एक टुकड़ा फंस गया था, जिसे निकालने के लिए सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी करानी पड़ी. हालांकि 5 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.