Advertisement

सैफ पर हमले के मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से पकड़ा गया एक और संदिग्ध, जारी है पुलिस की पूछताछ

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले के मामले में अब तक 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. एक और को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में और दो से मुंबई में पूछताछ जारी है. पुलिस ने हमलावर की तलाश में 35 टीमें लगाई हैं.

सैफ अली खान सैफ अली खान
दिव्येश सिंह/अरविंद ओझा/दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले में ने एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. इनमें एक को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से से हिरासत में लिया गया है.कुल मिलाकर चाकूबाजी मामले में तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं जिनमें दो से बांद्रा में पूछताछ जारी है. इससे पहले पुलिस ने मुंबई से ही दो लोगों को हिरासत में लिया था. शनिवार को हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

मुंबई पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिए गए संदिग्ध की तस्वीर भी शेयर की है. उसका नाम आकाश बताया जा रहा है. उसने स्थानीय पुलिस की पूछताछ में खुद को मुंबई का रहने वाला बताया है. आकाश को हिरासत में लिए जाने की जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की टीम रात 8 बजे रायपुर पहुंचेगी और 9-10 बजे तक दुर्ग पहुंचकर संदिग्ध से पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमला मामले में बड़ा एक्शन

बिलासपुर जा रहा था संदिग्ध, जब रेलवे पुलिस ने पकड़ा

संदिग्ध को छत्तीसगढ़ दुर्ग में रेलवे सुरक्षा बल ने हिरासत में लिया है, वह बिलासपुर जा रहा था जब उसे हिरासत में लिया गया. रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार उसके पास से एक बैग भी मिला है जिस पर फास्टट्रैक लिखा है. सैफ बिल्डिंग और दादर मोबाइल शॉप के सीसीटीवी में भी ऐसा ही बैग देखा गया है. आरपीएफ दुर्ग के अधिकारी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए रात में मुंबई ले जाने की बात कह रहे हैं. वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. मुंबई पुलिस को मोबाइल लोकेशन के बारे में जानकारी मिली थी जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है. संदिग्ध आकाश को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कब डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान? परिवार ने अस्पताल को कहा जानकारी रिवील न करें

हमलावर के पीछे लगाई गई हैं पुलिस की 35 टीमें

एमपी के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी मुंबई पुलिस की टीमें तहकीकात कर रही हैं. बीते दिन पता चला था कि मुंबई पुलिस की 35 टीमों को सैफ के हमलावर के पीछे लगाई गई हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. मुंबई पुलिस के पास जो सबसे पुख्ता जानकारी है, वो यही है कि हमलावर ने भागने के दौरान अपना हुलिया बदला था. आखिरी बार बांद्रा इलाके में देखा गया था. उसके बाद उसका पता नहीं चला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement