Advertisement

सैफ अली खान पर हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ? महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया जवाब

गृह राज्यमंत्री (शहरी) योगेश कदम ने स्पष्ट किया है कि बॉलिवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मामला चोरी का था और इसमें किसी क्रिमिनल या अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है. एक हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर चाकू से हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

सैफ़ अली ख़ान (तस्वीर: PTI) सैफ़ अली ख़ान (तस्वीर: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले को लेकर महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री (शहरी) योगेश कदम ने कहा है कि यह एक चोरी का मामला था. हमलवार चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर पर आया था और चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. मंत्री ने इस हमले के पीछे किसी क्रिमिनल गैंग के शामिल होने से इनकार किया है. उनके मुताबिक इसमें अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है.

Advertisement

सैफ अली खान गुरुवार शाम अपने घर पर थे, जब एक हमलावर उनके घर आया और उन्हें चाकू से गोद दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इमरजेंसी सर्जरी में 54 वर्षीय एक्टर के रीढ़ के पास से चाकू का एक टुकड़ा निकाला गया है, जिसके बारे में डॉक्टर ने कहा कि चाकू अगर दो एमएम और अंदर जाता तो इससे एक्टर की जान और ज्यादा मुश्किल में पड़ सकती थी. लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉक्टर नीरज उत्तमणि ने बताया कि एक्टर को आईसीयू से निकालकर स्पेशल रूम में शिफ्ट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 6 घंटे चली सैफ अली खान की सर्जरी, होश आते ही डॉक्टर्स से पूछे 2 सवाल

हिरासत में लिया गया शख्स हमलावर नहीं

इस बीच मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए इस चाकू हमले की जांच कर रही है. पुलिस टीम ने एक शख्स को हिरासत में लिया था, जिसकी शक्ल सीसीटीवी में कैद हुए शख्स से मिल रही थी. महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने भी बताया कि पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और एक शख्स को ट्रैक कर रही है. मुंबई पुलिस के (लॉ एंड ऑर्डर) के लिए जिम्मेदार अधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि जिस शख्स को हिरासत में लिया गया था, वो हमलावर नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'खून से सने शेर की तरह चलकर बेटे तैमूर के साथ आए', डॉक्टर ने बताया वो मंजर जब हॉस्पिटल पहुंचे थे सैफ

घटना के पीछे चोरी एकमात्र मकसद

योगेश कदम पुणे में मीडिया से बातचीत में कहा कि हमले में किसी क्रिमिनल गैंग का हाथ नहीं है. उन्होंने इस तरह की किसी पहलू से इनकार किया. उन्होंने कहा कि अब तक, घटना के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद प्रतीत होता है. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर को लाल गमछा लपेटे हुआ और एक बैग लेकर, 'सतगुरु शरण' इमारत की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे भागते हुए देखा गया था, जहां सैफ रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement