Advertisement

'तेरा मूसेवाला जैसे हाल बना देंगे', पिछले 2 वर्षों में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से कब-कब मिली धमकी

सलमान खान के लिए लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक खौफ बन गया है. गुजरात के साबरमती जेल में बंद होने के बावजूद भी लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है. सोमवार को उसने फिर एक बार सलमान खान को धमकी दी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को कब-कब धमकी दे चुका है.

File Photo File Photo
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

सलमान खान से सैंकड़ों किलोमीटर दूर गुजरात के साबरमती जेल में लॉरेंस बिश्नोई बंद है. बावजूद इसके वह बॉलीवुड स्टार के लिए खौफ का सबब बना हुआ है. सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है. इस बार धमकी कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली है. पुलिस के मुताबिक मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला.

Advertisement

ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि मैसेज भेजने वाला लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. धमकाते हुए कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए. ऐसा न करने पर जान से मार देंगे, हमारी गैग आज भी सक्रिय है. आइए जानते हैं सलमान खान को कब-कब धमकी मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें: एक्टर सलमान खान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस के भाई का जुड़ा नाम

पुलिस के मुताबिक धमकी भरे मैसेज की जानकारी सोमवार को मिली जब आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले अधिकारी ने इसे पढ़ा. पुलिस फिलहाल उस शख्स की तलाश कर रही है. एक हफ्ते के भीतर सलमान खान को धमकी का ये दूसरा मामला है. इससे पहले 29 अक्टूबर को सलमान खान को धमकी मिली थी.

Advertisement

29 अक्टूबर को शख्स ने कही थी ये बात

29 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को एक मैसेज आया. जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी. मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की. एक अधिकारी ने बताया की मैसेज में मैसेज करने वाले ने ये भी कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा.

धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मुंबई के वर्ली थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले भी 25 अक्टूबर को सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो पता चला धमकी नोएडा के रहने वाले मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान नाम के शख्स ने दी थी. पुलिस ने मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार कर लिया और ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा से मोहम्मद तैयब को मुंबई लेकर गयी. शुरुआती जांच में पता चला है कि मोहम्मद तैयब का कनेक्शन पंजाब के गैंग से है.

यह भी पढ़ें: सलमान खान को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी

जून 2022 में भी मिल चुकी है धमकी

Advertisement

सलमान खान को जून 2022 में भी धमकी मिल चुकी है. मॉर्निंग वॉक पर निकले सलमान के पिता सलीम खान को बेंच पर धमकी भरा खत मिला था. जिसमें लिखा था तेरा मूसेवाला जैसा हाल बना देंगे सलमान खान. इसके बाद मार्च 2023 में सलमान के ऑफिशियल मेल पर 3 धमकी भरे ई-मेल भेजे गए. ईमेल में लिखा था- सलमान खान अगला नंबर तेरा है, तू जोधपुर आते ही सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा. मार्च 2023-जेल से एक दिए एक इंटव्यूह में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से.. मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस ने कहा था-मेरा बचपन से बस एक ही गोल है और वो है सलमान खान को मारना.

इसके बाद अप्रैल 2023 में मुंबई पुलिस को फोन करके रॉकी नाम के लड़के ने सलमान को मारने की धमकी दी थी. लड़के ने दावा किया कि सलमान को मार देगा. जिसके बाद पुलिस ने रॉकी नाम के लड़के को जोधपुर से गिरफ्तार किया था. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement