
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में घुसकर मरीज के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. इस दौरान सरकारी अस्पताल की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर भी घायल हो गई. ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, छत्रपति संभाजीनगर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल घाटी में एक मरीज घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद कुछ ही देर में 7 से 8 लोग पहुंचे और मरीज व उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे. यह सारा मामला वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
यहां देखें वीडियो
अस्पताल में मारपीट के दौरान एक रेसिडेंट डॉक्टर के भी सिर में चोट आई है. घायल होने के बाद महिला डॉक्टर वार्ड से बाहर चली गईं. इस दौरान अस्पताल के सुरक्षाकर्मी वार्ड में पहुंचे और मामले को सुलझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लोग मरीज के साथ मारपीट करते रहे.
इस मामले में सरकारी अस्पताल घाटी की डीन डॉक्टर शिवाजी सुखरे ने बताया कि घटना को लेकर पांच सिक्योरिटी गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही शहर के बेगमपुरा पुलिस थाने में सरकारी अस्पताल की ओर से मामला भी दर्ज करवाया गया है. घाटी अस्पताल में रेजीडेंट डॉक्टर ड्यूटी कर रही थीं, उनका कहना है कि दोनों ही ग्रुप के लोग आपस में लड़ाई कर रहे थे, लेकिन इसमें उसके सिर पर लोहे की रॉड जैसा कुछ लगा, इसके बाद वह वार्ड से बाहर आ गईं.
जिस युवक के साथ अस्पताल में मारपीट की गई, उसका कहना है कि शहर के सिटी चौक परिसर में दुकान है. वहां गाड़ी पार्किंग को लेकर पड़ोस वाले दुकानदार से मारपीट हुई. वह मेडिकल के लिए अस्पताल आए थे, लेकिन अचानक कुछ लोग अस्पताल में आकर मारपीट करने लगे. (रिपोर्टः इसरार चिश्ती)