Advertisement

मुझे धमकियों से डर नहीं लगता, बोले शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े

एंटी ड्रग्स एजेंसी NCB के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा कि अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे क्रिमिनल को वो ज्यादा तवज्जों नहीं देते. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके बच्चों को कायरों से धमकी मिलती रहती है. वो ऐसी धमकियों से नहीं डरते, जो मुझे धमकी देते हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

एनसीबी के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े एनसीबी के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े
ज़का खान
  • वाशिम,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

एंटी ड्रग्स एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि वो अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे क्रिमिनल को ज्यादा तवज्जो नहीं देते. मेरा मानना है कि देश के खिलाफ काम करने वाले लोगों को महत्व नहीं देना चाहिए. वो क्रिमिनल है और उनकी जगह जेल की सलाखों के पीछे होनी चाहिए.

Advertisement

आए दिन मिल रही धमकियों पर समीर वानखेड़े का कहना है कि उन्हें और उनके बच्चों को कायरों से लगातार धमकियां मिल रही हैं. इस मामले की शिकायत वो मुंबई पुलिस से भी कर चुके हैं. पुलिस द्वारा मामले की जांच भी की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा, " मैं ऐसी किसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, जो मुझे धमकी देते हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."

'मैं धमकी देने वालों को शुभकामनाएं देता हूं'

पिछले कुछ दिनों से समीर वानखेड़े के राजनीति में आने की चर्चा भी चल रही है. इस मामले पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर वो कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. वो एक छोटे से सरकारी नौकर हैं, और पब्लिक की सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य होता है. मैं राजनीति में आने के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं. पब्लिस सर्विस करनी है और वो किसी भी रूप में हो सकती है. 

Advertisement

राजनीति में आने पर किस पार्टी में शामिल होना चाहेंगे, इस पर भी समीर वानखेड़े ने कुछ नहीं कहा. शाहरुख खान की फिल्म जवान के एक चर्चित डायलॉग के बारे में उन्होंने कहा कि वो ऐसी बातों को ज्यादा अहमियत नहीं देते. 

 

एनसीबी मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े

 

समीर वानखेड़े पर लगा है 25 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप 

वानखेड़े को साल 2019 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का जोनल डायरेक्टर बनाया गया था. बाद में उन पर घूंस लेने का आरोप भी लगा. ऐसा आरोप है कि समीर वानखेड़े ने चार आरोपियों के साथ मिलकर आर्यन खान को जेल से बाहर निकालने के एवज में 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी.

NCB के अधिकारी ने दर्ज कराया है मानहानि का केस

बता दें कि कार्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया था. तब ऐसा कहा गया था कि उसके पास से ड्रग्स बरामद हुई थी. समीर वानखेड़े के खिलाफ NCB के ही डिप्टी लीगल एडवाइजर जापान बाबू ने मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा रखा है. दिल्ली की अदालत में दाखिल अपनी याचिका में जापान बाबू ने समीर वानखेड़े के उस दावे को खारिज किया है जो उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में दी अपनी रिट याचिका में किया है. इस पर समीन वानखेड़े ने कहा, "मामला हाईकोर्ट में है, मैं अभी उस पर कुछ भी नहीं कहूंगा. लेकिन उसका न्यायिक रूप से जवाब दिया जाएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement