Advertisement

कंगना को संजय राउत का जवाब- जिस थाली में खाया, उसी में थूका, PoK जाएं खर्चा हम देंगे

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच आर-पार की जंग जारी है. कंगना ने कहा है कि वो नौ सितंबर को मुंबई आएंगी, जिसके बाद अब संजय राउत की ओर से उनपर पलटवार किया गया है.

शिवसेना नेता संजय राउत का बयान शिवसेना नेता संजय राउत का बयान
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • संजय राउत और कंगना रनौत में जुबानी जंग तेज
  • एक बार पीओके जाएं, खर्चा हम देंगे: संजय राउत
  • कंगना के बयानों पर सरकार एक्शन ले: राउत

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच में जुबानी जंग जारी है. शुक्रवार को अब कंगना रनौत ने कहा है कि वह नौ सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी, जिसमें हिम्मत हो रोक ले. शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस पर कहा है कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल वो कर रही हैं, हम वैसा नहीं करेंगे.

संजय राउत ने कहा कि कंगना ने महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का अपमान किया है, अगर वो हिमाचल से सुरक्षा ला रही हैं तो ठीक है अब ये उनकी जिम्मेदारी है. उनसे हमारी पर्सनल दुश्मनी नहीं है लेकिन किसी को इस तरह बात नहीं करनी चाहिए. 

Advertisement

शिवसेना नेता ने कहा कि जिस शहर में आप रही हैं, जिसने आपको इतनी शोहरत दी है. उसी शहर की पुलिस के बारे में ऐसी बात कर रही हैं, जिन्होंने मुंबई हमले में लोगों को बचाया, कसाब को पकड़ा और कोरोना संकट में अपनी जान दी. 

संजय राउत ने कहा कि जिस थाली में खा रही हैं, उसी में थूक रही हैं. कुछ राजनीतिक दल उनका समर्थन कर रहे हैं. अगर वो पीओके जाना चाहती हैं तो जाएं, सरकार को उनकी ट्रिप का पैसा देना चाहिए. अगर नहीं तो फिर हम ही पैसा दे देंगे.

कंगना के बयान पर संजय राउत ने कहा कि सरकार कहती है पीओके हमारा है, तो फिर इस तरह का बयान क्यों. ऐसे में कंगना किस तरफ हैं, क्या वो आतंकियों के साथ हैं? शिवसेना नेता ने कहा कि हम धमकी नहीं देते हैं, उनको नौ तारीख को आने दीजिए.

सुशांत सिंह राजपूत के केस में संजय राउत ने कहा कि सीबीआई अपना काम कर रही है, उन्हें करने दीजिए. साथ ही उन्होंने राज्य के गृह मंत्री से अपील करते हुए कहा कि कंगना रनौत के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement