Advertisement

संजय राउत के बंगले की रेकी, परिवार ने बताया जान को खतरा, छानबीन में जुटी पुलिस

राउत परिवार भांडुप के मैत्री बंगले में रहता है. जोन 7 में पुलिस विभाग की विभिन्न टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई हैं. सीसीटीवी और आसपास के इलाके की गहन जांच की जा रही है. सुनील राउत ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद यह मामला गंभीर है.

संजय राउत (फाइल फोटो) संजय राउत (फाइल फोटो)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत के परिवार ने आवास के बाहर अज्ञात संदिग्धों को देखे जाने से जान को खतरा होने का दावा किया है. उन्होंने बंगले के बाहर बाइक पर चेहरा ढके दो अज्ञात लोगों के देखे जाने की बात कही है. संजय राउत के भाई सुनील राउत ने घटना की शिकायत पुलिस को दी है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट से पता चलता है कि वह राज्य के बाहर की है. संदिग्ध के पास कई फोन थे. विधायक सुनील राउत ने कहा कि मीडियाकर्मियों ने इन आरोपियों के पास कई मोबाइल फोन देखे, जब उनसे पूछताछ की गई तो वे वहां से फरार हो गए. उन्होंने बंगले की तस्वीरें ली हैं. 

Advertisement

'बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद यह मामला गंभीर'

राउत परिवार भांडुप के मैत्री बंगले में रहता है. जोन 7 में पुलिस विभाग की विभिन्न टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई हैं. सीसीटीवी और आसपास के इलाके की गहन जांच की जा रही है. सुनील राउत ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद यह मामला गंभीर है.

संजय राउत ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

घटना पर संजय राउत ने कहा, 'यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की रेकी की गई हो. सबसे पहले ऐसी रेकी मेरे दिल्ली के सफदरगंज स्थित बंगले पर हुई. मुझे पुलिस पर भरोसा है. वे आरोपियों का पता लगा लेंगे.' संजय राउत ने इसके लिए राज्य सरकार पर निशाना साधा. 

उन्होंने कहा, 'पिछले तीन वर्षों में शिंदे और फडणवीस सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. सरकार के राजनीतिक विरोधियों को ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. हम डरने वालों में से नहीं हैं. हम ऐसी धमकियों से बोलना बंद नहीं करेंगे. हम डर नहीं सकते. लोगों के लिए आवाज उठाना जारी रखेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement