Advertisement

'सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बाकी पार्टियों में भी हैं B टीम', राहुल गांधी के बयान पर बोले संजय राउत

संजय राउत ने कहा, 'ए टीम और बी टीम सिर्फ कांग्रेस में नहीं होती, बल्कि कई अन्य पार्टियों में भी होती हैं. जो लोग यहां बैठकर बीजेपी से अंदरखाने मिलते हैं, ऐसे लोग सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं, बल्कि कई अन्य पार्टियों में भी हैं.' उन्होंने कहा, 'अगर राहुल गांधी ने ऐसे लोगों से मुक्त होने का कोई निर्णय लिया है, तो उन्हें अच्छी तरह पता होगा कि कौन क्या कर रहा है. मैं उनके इस फैसले का स्वागत करता हूं.' 

संजय राउत (File Photo) संजय राउत (File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गुजरात में दिए 'बी-टीम' वाले बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ए टीम, बी टीम सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं है, बाकी पार्टियों में भी है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी ने ऐसे लोगों को निकालने का फैसला लिया है तो मैं इसका स्वागत करता हूं.

संजय राउत ने कहा, 'ए टीम और बी टीम सिर्फ कांग्रेस में नहीं होती, बल्कि कई अन्य पार्टियों में भी होती हैं. जो लोग यहां बैठकर बीजेपी से अंदरखाने मिलते हैं, ऐसे लोग सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं, बल्कि कई अन्य पार्टियों में भी हैं.' उन्होंने कहा, 'अगर राहुल गांधी ने ऐसे लोगों से मुक्त होने का कोई निर्णय लिया है, तो उन्हें अच्छी तरह पता होगा कि कौन क्या कर रहा है. मैं उनके इस फैसले का स्वागत करता हूं.' 

Advertisement

एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना

संजय राउत ने कहा, 'बहुत से लोग चुपचाप बैठे रहते हैं, हम उन्हें 'नमक हराम' कहते हैं. ये लोग सच में नमक हराम हैं. जैसे हमारे यहां एकनाथ शिंदे और उनके 40 लोग दो साल से बीजेपी का एजेंडा चला रहे थे और फिर खुलेआम चले गए. अच्छी बात है कि वे चले गए, हम अपने ही घर में आजाद हो गए.'

उन्होंने कहा, 'अपने ही घर में बैठकर इतनी बेईमानी और गद्दारी करना वैसा ही है जैसे कुछ लोग देश में रहकर विदेश के लिए काम करते हैं. जैसे RSS का प्रदीप कुरुलकर, जो DRDO में बैठकर पाकिस्तान के लिए काम कर रहा था. ऐसे लोग हर जगह होते हैं.'

क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा बयान दिया था. राहुल ने कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी का मेंबर हूं और स्टेज से मैं ये कहना चाहता हूं कि गुजरात को कांग्रेस पार्टी रास्ता नहीं दिखा पा रही है.' उन्होंने आगे कहा, 'गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं. एक वो हैं, जो जनता के साथ खड़े हैं. जिसके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है.' 

Advertisement

'गुजरात की जनता बी टीम नहीं चाहती'

राहुल ने कहा, 'दूसरे वो हैं, जो जनता से दूर हैं. कटे हुए हैं और उसमें से आधे बीजेपी से मिले हैं. जब तक हमने इन दो को अलग नहीं किया, तब तक गुजरात की जनता हम पर विश्वास नहीं कर सकती है. गुजरात की जनता विकल्प चाहती है. बी टीम नहीं चाहती है. मेरी जिम्मेदारी इन दो ग्रुप्स को छानने की है. हमारे पास बब्बर शेर हैं. मगर पीछे से चेन लगी हुई है. सब पीछे से बंधे हुए हैं.'

(इनपुट: विक्रांत चौहान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement