Advertisement

मोदी से मिलेंगे पवार, संजय राउत बोले- किसानों का मुद्दा अहम, हमने की थी अपील

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के लिए हैं, महाराष्ट्र में किसान समस्या का सामना कर रहे हैं, पवार साहब और उद्धव साहब हमेशा किसानों के लिए सोचते हैं.

शिवसेना नेता संजय राउत (फोटो: PTI) शिवसेना नेता संजय राउत (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

  • आज पीएम मोदी से मिलेंगे शरद पवार
  • महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर होगी बात
  • पवार की मुलाकात पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात महाराष्ट्र के किसानों के मसले पर हो रही है, लेकिन इसके राजनीतिक संदेश भी देखे जा रहे हैं. अब इसपर शिवसेना की प्रतिक्रिया भी आई है, संजय राउत ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री से अगर कोई मिलता है, तो खिचड़ी पकती है क्या? संजय राउत ने कहा कि कल दोपहर तक सरकार बनाने को लेकर सारी तस्वीर साफ हो जाएगी.

Advertisement

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के लिए हैं, महाराष्ट्र में किसान समस्या का सामना कर रहे हैं, पवार साहब और उद्धव साहब हमेशा किसानों के लिए सोचते हैं.

संजय राउत ने कहा कि हमने भी पवार साहब से अपील की थी कि वह राज्य की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री से बात करें. महाराष्ट्र के सभी सांसद पीएम से मिलेंगे और किसानों की मदद की बात करेंगे.

उन्होंने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे दिल्ली आते हैं और किसानों के मसले पर प्रधानमंत्री से मिलते हैं तो क्या खिचड़ी पकती है? भले ही वह संसद के अंदर हो या बाहर, प्रधानमंत्री से कोई भी मिल सकता है. संजय राउत ने कहा कि शरद पवार का किसानों के मामले में अच्छा अनुभव है, ऐसे में उन्हें राज्य की स्थिति के बारे में पता है.

Advertisement

शरद पवार पर हैं हर किसी की निगाहें

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच शरद पवार बड़े प्लेयर बनकर उभरे हैं और हर किसी की नज़र उनकी तरफ ही है. शिवसेना बीजेपी से नाता तोड़ चुकी है और सरकार बनाने के लिए एनसीपी-कांग्रेस से बात कर रही है. वहीं शरद पवार लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनसे शिवसेना की ही मुश्किल बढ़ सकती है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद शरद पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कोई बात नहीं हुई, इसके अलावा उन्होंने बयान दिया था कि राज्य में जिन्हें सरकार बनानी है उनसे सवाल पूछिए, हमसे मत पूछिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement