Advertisement

महाराष्ट्र में जुलाई में आएगा राजनीतिक भूकंप: संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने गठबंधन सहयोगी भाजपा पर शिवसेना को समाप्त करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कल कहा कि महाराष्ट्र में अगले महीने एक राजनीतिक भूकंप आएगा.

संजय राउत संजय राउत
विष्णु नारायण/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:11 AM IST

शिवसेना सांसद संजय राउत ने गठबंधन सहयोगी भाजपा पर शिवसेना को समाप्त करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कल कहा कि महाराष्ट्र में अगले महीने एक राजनीतिक भूकंप आएगा.

राउत ने शिवसेना के ‘शिवसम्पर्क अभियान’ के तहत नासिक में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बार बार हमारा सहयोगी हमें समाप्त करने का प्रयास कर रहा है. इसलिए अब सवाल हमारे अस्तित्व का है. शिवसेना जुलाई से अपनी राजनीतिक लड़ाई शुरू करेगी. इसके लिए तैयार रहें’’. उन्होंने कहा कि राज्य में अगले महीने एक राजनीतिक भूकंप आएगा. महाराष्ट्र में किसानों के जारी आंदोलन के बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में राज्य में अब तक की सबसे बड़ी किसान ऋण माफी की घोषणा की थी.

Advertisement

राउत ने यद्यपि कहा कि किसानों को एक चुनिंदा ऋण माफी नहीं बल्कि एक पूर्ण ऋण माफी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों पर चर्चा करने के लिए गठित मंत्रिस्तरीय समिति की बैठक में शिवसेना मंत्री दिवाकर राउते पार्टी का रूख सामने रखेंगे. समिति की बैठक कल मुम्बई में दोपहर एक बजे होगी.

फडणवीस ने किसानों की ऋण माफी सहित विभिन्न मांगों पर गौर करने के लिए कल छह सदस्यीय एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति के गठन की घोषणा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement