Advertisement

पत्नी को नोटिस से तिलमिलाए संजय राउत, कहा- इनफ इज इनफ, 'मिनी लोटस' भी खिलने लगे

पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े एक मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा तो राउत आगबबूला हो गए. वो लगातार बीजेपी को घेर रहे हैं.

शिवसेना सांसद संजय राउत (फोटो-PTI) शिवसेना सांसद संजय राउत (फोटो-PTI)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • पत्नी पर लग रहे आरोपों से तिलमिलाए संजय राउत
  • कहा- आरोप साबित करें या कानूनी कार्रवाई का सामना करें

कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र में काफी सियासी घमासान भी देखने को मिला है. पहले सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर पक्ष-विपक्ष में वार-पलटवार देखने को मिले तो अब शिवसेना से जुड़े नेताओं पर जांच एजेंसियों के एक्शन ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. ताजा मामला शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी से जुड़ा है, जिसे लेकर खूब बवाल मचा हुआ है. 

Advertisement

पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े एक मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा तो राउत आगबबूला हो गए. वो लगातार बीजेपी को घेर रहे हैं और मीडिया पर भी निशाना साधने लगे हैं. बुधवार को राउत ने एक और ट्वीट में लिखा कि मेरे परिवार को ईडी का नोटिस मिलने की खबर सुनकर अचानक कुछ 'मिनी लोटस' खिलने लगे हैं. 

जांच एजेंसियों पर केंद्र सरकार के दबाव में काम करने का लगातार आरोप लगा रहे संजय राउत ने ताजा ट्वीट में लिखा, ''लोग जानते हैं कि कैसे राजनीतिक बदले के लिए 'पिंजरे वाले तोते' छोड़ दिए गए हैं. मेरे परिवार का नाम गलत तरीके से PMC और HDIL घोटाले से जोड़ा जा रहा है.''

देखें: आजतक LIVE TV

आरोपों को गलत बताते हुए संजय राउत ने ये भी कहा कि मैं ये आरोप साबित करने की चुनौती देता हूं, आरोप साबित करें नहीं तो कानूनी कार्रवाई का सामना करें. इनफ इज इनफ. समझनेवाले को इशारा काफी है!

Advertisement

अपने इस चेतावनी भरे संदेश के साथ संजय राउत ने जो ट्वीट किया है उसके साथ जय महाराष्ट्र लिखा है और इस ट्वीट में बीजेपी, किरीट सोमैया और अमित शाह के अलावा अपनी पार्टी के मुखिया व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे व मंत्री आदित्य ठाकरे को टैग किया है. बता दें कि किरीट सोमैया महाराष्ट्र बीजेपी के नेता हैं और वो लगातार संजय राउत की पत्नी से जुड़े मामले में प्रतिक्रिया दे रहे हैं, ट्वीट कर रहे हैं.

किरीट सोमैया ने ट्विटर पर उठाया मुद्दा

किरीट सोमैया ने अपने एक ट्वीट में आरोप लगाया है कि वर्षा संजय राउत और माधुरी प्रवीन राउत सिद्धांत सिस्कॉन
प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर्स थीं. जबकि प्रवीन राउत HDIL से जुड़ी गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर रहे. पीएमसी बैंक से HDIL में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए. सोमैया ने अपने ट्वीट में दावा किया कि HDIL ने पीएमसी बैंक के 5400 करोड़ रुपये का गबन किया और इसी HDIL ने प्रवीन राउत की कंपनी को 100 करोड़ रुपये दिए. सोमैया ने कहा कि संजय राउत की फैमिली प्रवीन राउत की फैमिली की पार्टनर है और प्रवीन राउत की फैमिली ने संजय राउत की फैमिली को पैसा भेजा है. 

ये आरोप लगाते हुए किरीट सोमैया ने हैशटैग संजय राउत सच बोलो लिखते हुए कहा है कि एक-एक पैसे का हिसाब देना पड़ेगा. संजय राउत ने अपने ट्वीट में मिनी लोटस का जिक्र करते हुए किरीट सोमैया को टैग किया है.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement