Advertisement

PMC बैंक केस: संजय राउत की पत्नी आज भी नहीं होंगी पेश, ED ने भेजा था समन

प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमसी बैंक घोटाला केस में वर्षा राउत को समन किया था और 29 दिंसबर यानी आज पेश होने के लिए कहा था. जानकारी ये आ रही है कि वर्षा आज ईडी दफ्तर नहीं जाएंगी, वो 5 जनवरी को ईडी अधिकारियों के सामने पेश होंगी.

संजय राउत के साथ उनकी पत्नी वर्षा संजय राउत के साथ उनकी पत्नी वर्षा
साहिल जोशी/मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • ED ने 29 दिसंबर को पेश होने का भेजा था नोटिस
  • ईडी के नोटिस पर आज पेश नहीं होंगी वर्षा राउत
  • संजय राउत बोले- मैंने अब तक नोटिस नहीं देखा

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगी. प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमसी बैंक घोटाला केस में वर्षा राउत को समन किया था और 29 दिंसबर यानी आज पेश होने के लिए कहा था. जानकारी ये आ रही है कि वर्षा आज ईडी दफ्तर नहीं जाएंगी, वो 5 जनवरी को ईडी अधिकारियों के सामने पेश होंगी.

इससे पहले भी वर्षा राउत को समन किया जा चुका है लेकिन वो ईडी की जांच में शामिल नहीं हुई हैं. वर्षा राउत को ये नोटिस पीएमसी बैंक घोटाला केस में भेजा गया है जिसकी जांच ED कर रही है. वर्षा राउत ने 55 लाख रुपये का एक लोन लिया था जिसके बारे में उनसे पूछताछ होनी है क्योंकि जो लोग पीएमसी घोटाले में शामिल हैं उनके तार इस लोन से भी जोड़े जा रहे हैं.

Advertisement

संजय राउत ने क्या कहा
ईडी के नोटिस पर संजय राउत ने कहा है कि हम कानून को मानते हैं, ईडी देश की एक जांच संस्था है. लेकिन नोटिस अब तक मैंने देखा नहीं है. देखने की जरूरत भी नहीं है. राउत ने कहा कि हम इसका जवाब देंगे, थोड़ा टाइम मांगा गया है, 4-5 दिन का वक़्त मांगा है. संजय राउत ने ये भी कहा कि हमारे पास 120 लोगों की लिस्ट है, उसको देने के बाद ईडी को काम मिल जाएगा. राउत ने कहा कि बीजेपी विरोधी लोगों को समन भेजे जा रहे हैं. ईडी के पास कोई और काम नहीं है. लेकिन हम सरकारी कागज का आदर करते हैं.

मुझे धमकाने वाला पैदा नहीं हुआ- राउत
संजय राउत इस पूरे विवाद के बीच आलोचना भी झेल रहे हैं. विरोधियों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे धमकाने वाला पैदा नहीं हुआ है, जो मुझे धमकी देगा वो नहीं रहेगा. 

Advertisement

संजय राउत ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है-

तुम लाख कोशिश करलो 
मुझे बदनाम करने की 
मैं जब भी बिखरा हूं
दुगनी रफ्तार से निखरा हूं

बता दें कि संजय राउत की पत्नी वर्षा पेशे से एक टीचर हैं. साथ ही कई बिजनेस कंपनियों में पार्टनर भी हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement