Advertisement

UN को चिट्ठी, विश्व गद्दार दिवस को मान्यता की मांग, महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स को इंटरनेशनल बना गए संजय राउत

संजय राउत ने यूएन को लिखे पत्र में कहा,  20 जून 2022 को एकनाथ शिंदे हमारी पार्टी के 40 विधायकों को लेकर बीजेपी की मदद से हमारी पार्टी छोड़कर चले गए थे. उन्हें 50-50 करोड़ रुपये मिले थे. उन्होंने ऐसा तब किया जब हमारे पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बीमार थे. ऐसे में 20 जून को विश्व गद्दार दिवस के रूप में मान्यता दी जाए. जैसे 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. 

संजय राउत (फाइल फोटो) संजय राउत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर 20 जून को विश्व गद्दार दिवस मनाने की अपील की है. यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को लिखे पत्र में संजय राउत ने कहा कि 20 जून को विश्व गद्दार दिवस के रूप में मान्यता दी जाए. जैसे 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. 

Advertisement

दरअसल, पिछले साल 20 जून को ही एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 विधायकों ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी. इसके बाद उद्धव के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. 

संजय राउत ने यूएन को लिखे पत्र में कहा,  20 जून 2022 को एकनाथ शिंदे हमारी पार्टी के 40 विधायकों को लेकर बीजेपी की मदद से हमारी पार्टी छोड़कर चले गए थे. उन्हें 50-50 करोड़ रुपये मिले थे. उन्होंने ऐसा तब किया जब हमारे पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बीमार थे. इससे पहले राउत ने कहा था कि वे जल्दी ही यूएन को पत्र लिखकर 20 जून को गद्दार डे मनाने की अपील करेंगे. इतना ही नहीं राउत ने कहा था कि वे रावण की तरह 40 गद्दार पुतले जलाएंगे. 

उधर, शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस पर सोमवार को एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के गुट ने अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और महाराष्ट्र विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने 20 जून को विश्व गद्दार दिवस घोषित करने को कहा. उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी पर निशाना साधते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र से 20 जून को विश्व गद्दार दिवस घोषित करने का अनुरोध किया जाए. उन्होंने कहा कि वह (कोश्यारी) दिल्ली के अपने आकाओं (केंद्र सरकार) से अनुमति लेकर इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखे.

Advertisement

इस पत्र में अंबादास दानवे ने कहा कि 40 विधायकों ने पिछले साल 20 जून को बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को तोड़ने का पाप किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग 32 से 33 देशों ने इस पर गौर किया था. अगर ऐसा है तो कई देशों का ध्यान इस ओर खींचने के लिए इस दिन को विश्व गद्दार दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement