Advertisement

गर्म तवे पर बैठकर आशीर्वाद देते बाबा का Video वायरल, बोले- दैवीय शक्ति आने पर पता नहीं चलता

गर्म तवे पर बैठकर आशीर्वाद देते बाबा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में बाबा जिस बड़े से तवे पर बैठा हुआ है, उसके नीचे आग जल रही है. वीडियो महाराष्ट्र के अमरावती जिले के गांव का है. वीडियो पर बाबा का कहना है कि वह कोई चमत्कार नहीं करता है.

संत गुरुदास महाराज तवे पर बैठे हुए (Video Grab). संत गुरुदास महाराज तवे पर बैठे हुए (Video Grab).
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

इन दिनों विवादों में घिरे यूपी के बाबा करौली शंकर के बाद अब एक और बाबा का नाम सामने आया है. महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तिवासा तालुका के मार्डी से बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में महाराज गर्म तवे पर बैठकर भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं. साथ ही अपशब्दों का उपयोग भी करते नजर आ रहे हैं. बाबा गौरक्षण संस्था चलाते हैं और वहीं उनका आश्रम है. 

Advertisement

दरअसल, तवे पर बैठे बाबा का नाम संत गुरुदास महाराज है. जो वीडियो वायरल है उसमें संत गुरुदास लोहे के तवे पर बैठे हुए हैं. सफेद धोती पहने हुए बाबा लोगों को आर्शीवाद दे रहे हैं. उनके पीछे कुछ लोग खड़े हुए और कुछ सामने की ओर हैं. बाबा जिस तवे पर बैठे हुए हैं उसके नीचे आग जल रही है. अचानक के बाबा अपशब्द कहते हैं तो उनके पास खड़े लोग उनके सिर कपड़े से ढंक देते हैं. फिर बाबा किसी को गालियां देते हुए चप्पल बाहर उतारने का कहते हैं.

देखें वीडियो...

 

मैं कोई चमत्कारी बाबा नहीं: संत गुरुदास महाराज

जब बाबा के वायरल वीडियो के संबंध में आजतक ने उसने बात की तो उन्होंने कहा, ''मैं कोई चमत्कारी बाबा नहीं हूं और न में अंधविश्वास पर भरोसा करता हूं. महाशिवरात्रि के दिन आश्रम में भंडारा था. उस वक्त में तवे पर बैठा था और नीचे लकड़ियां जल रही थीं. किसी भक्त ने वीडियो बनाया और वह वायरल हुआ है.''

Advertisement

संत आगे कहते हैं, ''यह कोई चमत्कार नहीं, मैं आश्रम में व्यसन मुक्ति का काम करता हूं. जब मेरे शरीर में कोई दैवीय शक्ति आ जाती तो मुझे भी पता नहीं चलता कि मैं क्या कर रहा हूं और कहां बैठा हूं. मैं भगवान गौतम बुद्ध, प्रभु श्री रामचंद्र, येशु क्राइस्ट, संत गाडगे, बाबा तुकडोजी महाराज को मानने वाला हूं. मैं कोई चमत्कारी बाबा नहीं हूं और न ही मुझे कोई बाबा कहे, महाराज कहे. मैं इसके लिए यह काम नहीं करता.''

बाबा का कहना है कि उनका तवे पर बैठे होने का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे रोक दिया जाए. बाबा ने हाथ जोड़कर यह विनती की है.

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सचिव का यह है कहना

वहीं, बाबा के वायरल वीडियो पर अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सचिव हरीश केदार का कहना है कि यह कोई चमत्कार नहीं है. मिट्टी और ईंट पर रखा तवा गर्म होने में 30 से 40 मिनट का समय लगता है. आग लगाने के बाद पहले मिट्टी और ईंट गर्म होती है. मिट्टी गिली होने के कारण गर्म होने में समय लेती है. 

उन्होंने आगे कहा कि इंसान को 108 डिग्री फारेनहाइट तक गर्मी को सहन करने की शक्ति होती है, इसमें कोई चमत्कार नहीं है. बाबा को चुनौती देते हुए सचिव ने कहा, ''हम जिस प्लेट पर बाबा को बिठाएंगे बाबा उस पर बैठ कर दिखाएं. यदि उसमें बाबा को कोई तकलीफ होती है या फिर कोई जख्म होता है तो वह उनकी जिम्मेदारी रहेगी.''

Advertisement

 

सचिव हरीश केदार ने आगे कहा कि अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून के तहत वहां के स्थानीय पुलिस अधिकारी जो इस समिति के सचिव होते हैं, उन्हें ऐसी अंधश्रद्धा फैलाने वाले बाबा पर कार्रवाई करनी चाहिए.

बाबा ने कईयों के दुख किए हैं दूर : भक्त

संत गुरुदास महाराज के भक्तों का कहना है कि बाबा के आशीर्वाद से और चमत्कार से कई भक्तों के दुख निवारण हुए हैं. प्रमाण के तौर पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें बाबा गर्म तवे पर बैठे हुए हैं, नीचे आग जल रही है. इससे ज्यादा क्या कहा जाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement