Advertisement

महाराष्ट्र: ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पैराग्लाइडिंग से एग्जाम देने पहुंचा छात्र, Viral Video

महाराष्ट्र के सातारा जिले में एक छात्र ने समय पर परीक्षा देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. ट्रैफिक जाम में फंसने के डर से बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र समर्थ महांगडे ने पैराग्लाइडिंग के जरिए कॉलेज पहुंचा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 पैराग्लाइडिंग के जरिए कॉलेज पहुंचा छात्र पैराग्लाइडिंग के जरिए कॉलेज पहुंचा छात्र
aajtak.in
  • सातारा,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

महाराष्ट्र के सातारा जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जहां एक छात्र परीक्षा देने के लिए पैराग्लाइडिंग के जरिए केंद्र पहुंचा. एक बार बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र समर्थ महांगडे पसरणी घाट में ट्रैफिक जाम में फंस गया था. जिससे उसे डर था कहीं परीक्षा छूट ना जाए. इसी बीच, जीपी एडवेंचर्स के गोविंद येवले ने उन्हें पैराग्लाइडिंग के जरिए कॉलेज तक पहुंचाने का सुझाव दिया.

Advertisement

पैराग्लाइडिंग से एग्जाम देने पहुंचा छात्र

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि समर्थ कॉलेज बैग के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं. यह वीडियो लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और लोग इस अनोखे प्रयास की सराहना कर रहे हैं.

समर्थ महांगडे किसी काम से पाचगणी गया था. परीक्षा के दिन जब उन्हें ट्रैफिक जाम की वजह से देरी होने का अहसास हुआ, तो वो परेशान हो गया.  तभी पैराग्लाइडिंग  प्रशिक्षक गोविंद येवले ने उन्हें इस साहसिक कदम के लिए प्रेरित किया. समर्थ ने झट से यह फैसला लिया और पॅराग्लाइडिंग के जरिए कॉलेज पहुंचे.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

समर्थ महांगडे ने बताया कि पेपर शुरू होने से 20 मिनट पहले वो ट्रैफिक में फंसा था. गोविंद सर ने पैराग्लाइडिंग  का सुझाव दिया और मैंने इसे अपनाया. यह मेरे जीवन का सबसे रोमांचक अनुभव था.

Advertisement

गोविंद येवले ने बताया कि वो पाचगणी में पैराग्लाइडिंग  सेवाएं देते हैं. जब हमें पता चला कि एक छात्र परीक्षा में देर से पहुंच सकता है, तो हमने उसकी मदद करने का निर्णय लिया. यह दिलचस्प घटना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस रोमांचक प्रयास की जमकर तारीफ कर रहे हैं. समर्थ महांगडे ने पैराग्लाइडिंग से कॉलेज पहुंचकर एक नई मिसाल कायम की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement