Advertisement

अपने केस की जांच महाराष्ट्र के बाहर कराने के लिए परमबीर सिंह की SC में याचिका, आज सुनवाई

एंटीलिया मामले और मनसुख हिरेन मामले में फंसे पूर्व मुंबई कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. परमबीर सिंह ने अपने मामले की जांच महाराष्ट्र से बाहर ट्रांसफर करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली ,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • परमबीर ने जांच के नाम पर फंसाने का लगाया आरोप
  • 'अनिल देशमुख पर लगाए आरोप वापस करने का दबाव'
  • महाराष्ट्र के बाहर दूसरे राज्य से जांच कराने की अपील
  • आज होगी इस मामले की सुनवाई

एंटीलिया मामले और मनसुख हिरेन मामले में फंसे पूर्व मुंबई कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर आज यानी मंगलवार के दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. परमबीर सिंह ने अपने मामले की जांच के महाराष्ट्र से बाहर ट्रांसफर करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है. पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया हाउ कि 'इंटरनल जांच' के नाम पर उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है. इसलिए वो अपने सारे मामलों की जांच का जिम्मा महाराष्ट्र राज्य के अलावा दूसरे राज्य को देने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

परमबीर ने आरोप लगाया है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है इसलिए उन पर इतनी अधिक आंतरिक जांच की जा रही हैं. आपको बता दें कि इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने भी परमबीर सिंह द्वारा गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए आरोपों की जांच करने के लिए जस्टिस चांदीवल आयोग का गठन कर दिया है. जो परमबीर द्वारा लगाए आरोपों और उससे जुड़े लोगों की जांच करेगा.

क्लिक करें: DGP ने CM को लिखा- परमबीर सिंह और अंडरवर्ल्ड की कथित सांठगांठ की जांच अन्य अधिकारी से कराएं

आपको बता दें कि परमबीर सिंह ने 20 मार्च को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया था कि देशमुख ने बर्खास्त API सचिन वाजे और ACP संजय पाटिल को 100 करोड़ रूपये की वसूली करने के लिए कहा था. ये वसूली महाराष्ट्र के बार और रेस्टोरेंट से की जानी थी. इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने जस्टिस कैलाश चांदीवल को नियुक्त किया है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार कमिटी ने परमबीर सिंह, अनिल देशमुख, सचिन वाजे, ACP संजय पाटिल, देशमुख के निजी सचिव पलांदे को 11 जून एफिडेविट जमा करने के लिए कहा है. आपको बता दें कि इसी मामले में देशमुख पर सीबीआई और ED की जांच चल रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement