Advertisement

जैसे अर्जुन देख रहा था मछली की आंख, वैसे ही हम देख रहे हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, बोले शरद पवार

महाविकास अघाड़ी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शरद पवार ने शनिवार को कहा कि हम उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे पर भी हम सब लोग जल्द ही चर्चा करेंगे. अभी हमारे पास तीन महीने हैं. जैसे अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी, वैसे ही हमारी आंखें विधानसभा चुनाव पर देख रही हैं.

NCP (SP) President Sharad Pawar. (फाइल फोटो) NCP (SP) President Sharad Pawar. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाविकास अघाड़ी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने ऐलान कर दिया है कि वह शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हमारा उद्देश्य सिर्फ एक ही है. जैसे अर्जुन का उद्देश्य मछली की एक आंख पर था, वैसे ही हम आगामी विधानसभा चुनाव को देख रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार शनिवार को पुणे में पिंपरी चिंचवड कॉरपोरेट मीटिंग को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि पार्टी में हर रोज नए लोग आ रहे हैं. हम नए लोगों का पार्टी में स्वागत कर रहे हैं. नई पीढ़ी के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास करते रहेंगे.

'हमारा फोकस विधानसभा चुनाव पर'

उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमारा फोकस एक ही है. जैसे अर्जुन का निशाना मछली की आंख पर था, वैसे ही हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देख रहे हैं. हम उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे पर भी हम सब लोग जल्द ही चर्चा करेंगे. अभी हमारे पास तीन महीने हैं.

सही है रोहित-विराट का फैसला

वहीं, उन्होंने भारतीय टीम के टी20 विश्व चैंपियन बनने और विराट कोहली, रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों बहुत अच्छे खिलाड़ी है. फॉर्म में रहते हुए संन्यास लेना सही है. दोनों ने विश्व क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है. नए लोगों को मौका मिलना चाहिए. मेरे हिसाब से दोनों के द्वारा लिया गया ये फैसला सही है. सचिन तेंदुलकर ने लिया संन्यास और उन्होंने कईयों का हौसला बढ़ाया..दोनों का फैसला सही है. मैं उन्हें बधाई देता हूं.

Advertisement

MVA ने लोकसभा चुनाव में हासिल की शानदार जीत

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 30 सीटों पर जीत हासिल की है, जिसमें कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 13, शिवसेना (यूबीटी) ने 9 और एनसीपी (एसपी) ने 8 सीटें जीती हैं. वहीं, इसके इतर महायुति ने 17 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि एक सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement