Advertisement

बारिश में भी 83 साल के शरद पवार ने जारी रखा भाषण, कहा- हम वो लोग हैं जो आसानी से हार नहीं मानेंगे

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को बारिश में भीगते हुए भाषण दिया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. शरद पवार ने 2019 में भी महाराष्ट्र चुनाव के समय सतारा में बारिश के बीच भाषण दिया था. तब जगह था सतारा और अबकी बारिश के बीच भाषण की ये तस्वीर नवी मुंबई की है.  

शरद पवार ने बारिश में भी नहीं छोड़ा मंच, दिया भाषण (फोटोः पीटीआई) शरद पवार ने बारिश में भी नहीं छोड़ा मंच, दिया भाषण (फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

महाराष्ट्र की सियासत के दिग्गज शरद पवार फिर से चर्चा में हैं. अपनी ही बनाई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर कब्जे के लिए भतीजे अजित पवार के साथ जारी लड़ाई के बीच शरद पवार की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें शरद पवार बारिश में भीगते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. शरद पवार की ऐसी ही तस्वीर साल 2019 के महाराष्ट्र चुनाव से पहले भी सामने आई थी. अब ताजा तस्वीर ने उस वाकये की यादें ताजा कर दी हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शरद पवार शाम के समय नवी मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. ये कार्यक्रम शरद पवार की पार्टी के महिला स्वयं सहायता समूह विंग ने आयोजित किया था. शरद पवार ने जैसे ही कार्यक्रम को संबोधित करना शुरू किया, हल्की बारिश शुरू हो गई. अगले महीने 83 साल के होने जा रहे शरद पवार बारिश के बीच भी डटे रहे और संबोधन जारी रखा.

शरद पवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज बारिश के कारण यहां हमारी योजनाएं बाधित हो गई हैं. लेकिन हम वो लोग हैं जो इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे, पीछे नहीं हटेंगे. हमें भविष्य में भी अपना संघर्ष जारी रखने की जरूरत है. कार्यक्रम में बारिश में भीगे एनसीपी प्रमुख की तस्वीरें और वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. बारिश में भीगते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते शरद पवार की तस्वीर और वीडियो ने एनसीपी समर्थकों को चार साल पुरानी कहानी याद दिला दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शरद पवार के सर्टिफिकेट और जाति को लेकर क्या बवाल हुआ कि सुप्रिया सुले को देनी पड़ी सफाई

दरअसल, साल 2019 में 18 अक्टूबर को एनसीपी प्रमुख शरद पवार की सतारा में रैली थी. शरद पवार ने जब बोलना शुरू किया, भारी बारिश आ गई. भारी बारिश के बीच भीगते हुए भी पवार ने अपना संबोधन जारी रखा. शरद पवार की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुईं और हर तरफ पवार की इस जीवटता की चर्चा हुई. शरद पवार की पार्टी 2014 चुनाव की 41 के मुकाबले 13 अधिक 54 सीटें जीतने में सफल रही.

ये भी पढ़ें- राजनीतिक कटुता भुलाकर दिवाली पर एकजुट हुआ पवार परिवार, चाचा शरद से मिलने पहुंचे अजित पवार

शरद पवार इस समय अपनी ही बनाई पार्टी के नाम और निशान पर कब्जे की लड़ाई लड़ रहे हैं. शरद पवार फिर से पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं लेकिन बढ़ती उम्र के कारण कहा जा रहा था कि ये राह उनके लिए आसान नहीं होने वाली. अब लोकसभा चुनाव करीब हैं, ऐसे में देखना होगा कि पवार की ये ताजा तस्वीरें एनसीपी समर्थकों में कितना उत्साह भर पाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement