Advertisement

'मराठा आरक्षण के मुद्दे पर CM शिंदे को दी सर्वदलीय बैठक की सलाह', शरद पवार ने केंद्र को घेरा

शरद पवार ने कहा कि इस सर्वदलीय बैठक में ओबीसी नेताओं को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए और हमें इस मुद्दे पर सर्वसम्मति से समाधान खोजने का प्रयास करना चाहिए. केंद्र सरकार को 50% से ऊपर आरक्षण देने का अधिकार है अगर वह इस मुद्दे पर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो हम उनका सहयोग करेंगे.

शरद पवार ने मराठा आरक्षण मुद्दे पर दी सर्वदलीय बैठक की सलाह. शरद पवार ने मराठा आरक्षण मुद्दे पर दी सर्वदलीय बैठक की सलाह.
मुस्तफा शेख
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. मराठा आरक्षण मुद्दे की चर्चा फिर तेज हो गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SP) के मुखिया शरद पवार ने इस मुद्दे पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, 'हाल ही में मैंने मराठा आरक्षण मुद्दे पर चर्चा के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. मैंने उनसे कहा था कि उन्हें आरक्षण मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. हम भी मौजूद रहेंगे, हमारा सकारात्मक रुख रहेगा. मुझे यकीन है कि सीएम जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे.'

Advertisement

शरद पवार ने कहा कि इस सर्वदलीय बैठक में ओबीसी के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए और हमें इस मुद्दे पर सर्वसम्मति से समाधान खोजने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को 50% से ऊपर आरक्षण देने का अधिकार है अगर वह इस मुद्दे पर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो हम उनका सहयोग करेंगे.

कांग्रेस सांसद ने क्या कहा

मराठा समुदाय को ओबीसी आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि जातिगत जनगणना ही इसका समाधान है.सोमवार को मुंबई में हुई एक बैठक में वर्षा ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी मराठा आरक्षण के खिलाफ नहीं है. राहुल गांधी पहले ही हमारी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं. उन्होंने संसद में जाति जनगणना की मांग की थी. लेकिन सत्ता में बैठे लोगों द्वारा उनकी जाति को संसद में सामने लाया गया.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र चुनाव में सीटों के बंटवारे पर फडणवीस लेंगे फैसला', भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में हुआ फैसला

आरक्षण मुद्दे पर भाजपा की आलोचना करते हुए गायकवाड़ ने कहा कि केंद्र सरकार को मराठा समुदाय को आरक्षण देना चाहिए. लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा है. वर्षा गायकवाड़ ने लड़की बहिन योजना को लेकर शिंदे सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद आपको ये योजना क्यों याद आई.

प्रकाश अंबेडकर को MVA ज्वाइन करने की दी सलाह

गायकवाड़ ने कहा, 'हम प्रकाश अंबेडकर से कहेंगे कि आपको महाविकास अघाड़ी में शामिल होना चाहिए. हम लोकसभा में सीटों पर चर्चा कर रहे थे. अगर उन्होंने हमारा समर्थन किया होता तो वह सांसद बन गए होते. उनके तीन सहयोगी सांसद बन गए होते. गायकवाड़ ने यह भी कहा कि अगर उनकी लड़ाई मोदी के खिलाफ थी तो उन्हें हमारा समर्थन करना चाहिए था. अंबेडकर को विधानसभा में एमवीए का समर्थन करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement