Advertisement

शरद पवार के 'रोटी पलटने' वाले बयान पर चढ़ा सियासी पारा, शिंदे गुट का दावा- भतीजे अजित पवार हैं निशाना

शरद पवार ने कहा कि रोटी सही समय पर पलटनी होती है, वरना वह कड़वी हो जाती है. इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. शिंदे गुट का कहना है कि शरद पवार अब अजित पवार के पर कतरने का मन बना चुके हैं.

शरद पवार और अजित पवार (फाइल फोटो) शरद पवार और अजित पवार (फाइल फोटो)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार के 'रोटी पलटने' वाले बयान पर राजनीति गरम हो गई है. शरद पवार के बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. शिंदे गुट का कहना है कि यह बयान अजित पवार को साइडलाइन करने का इशारा है. वहीं दूसरी तरफ अजित पवार की भी इसपर प्रतिक्रिया आ गई है.

बता दें कि शरद पवार ने मुंबई में युवा मंथन कार्यक्रम के दौरान बोला था, 'किसी ने मुझे कहा कि रोटी सही समय पर पलटनी होती है और अगर सही समय पर नहीं पलटी तो वो कड़वी हो जाती है. अब सही समय आ गया है रोटी पलटने का, उसमे देरी नहीं होनी चाहिए. इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आग्रह करूंगा कि वो इस पर काम करें.'

Advertisement

शरद पवार के इस बयान से कयास लगाए जाने लगे. माना जा रहा है कि उनका इशारा भतीजे अजित पवार की तरफ है.

शिंदे गुट ने अजित पवार को घेरा

शरद के बयान पर शिंदे गुट के नेता नेता और प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने कहा, 'एक बच्चा भी समझ जाएगा कि शरद पवार का रोटी पलटने वाला बयान पार्टी के नए नेतृत्व को लेकर है. इसका मतलब है कि वह अजित पवार को साइड लाइन करेंगे.' नरेश म्हस्के ने आगे संजय राउत पर भी निशाना साधा. उन्होंने उद्धव गुट के नेता संजय राउत को रोज बजने वाला 'लाउडस्पीकर' तक कह दिया.

नरेश बोले कि 'लाउडस्पीकर' को बताना चाहिए कि शरद पवार के बयान का क्या मतलब है. नरेश ने आगे यह भी दावा किया कि NCP सांसद ने कहा है कि अमोल कोल्हे ने कहा है कि जयंत पाटिल उनकी तरफ से अगले सीएम उम्मीदवार होंगे. इसका मतलब है कि NCP में अजित पवार का विरोध होगा.

Advertisement

अजित पवार ने क्या कहा?

शरद पवार के बयान पर लग रहे कयासों के बीच अजित पवार की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि पवार साहब ने अपने 55-60 साल के करियर में कई बार रोटी पलटी है, मतलब संगठन में फेरबदल किया है. हमने भी देखा है कि कैसे नए चेहरों को मौका दिया गया और प्रमोट किया गया. 38-40 साल की उम्र में हमें भी मौका मिला. आरआर पाटिल, दिलिप पाटिल, छगन भुजबल, सुनील टटकरे और मुझे अपना काम दिखाने का मौका मिला. अजित ने आगे कहा कि हमारे फील्ड (राजनीति) में भी लोग प्रमोशन और ऊंचे पद की इच्छा रखते हैं.

शरद पवार के बयान का समर्थन करते हुए अजित ने आगे कहा कि मैं भी चाहता हूं कि विधायक, सांसद के रूप में नए चेहरों को जगह मिले. वह बोले कि यह पार्टी की पुरानी परंपरा है कि पुराने चेहरे हटते हैं और नए चेहरे सामने आते हैं.

महाराष्ट्र की राजनीति में बीते कुछ दिनों से हलचल तेज है. ऐसी चर्चा थी कि अजित पवार फिर से शरद पवार के खिलाफ जाकर महाराष्ट्र में बीजेपी संग सरकार में शामिल हो जाएंगे. लेकिन इस बीच अजित पवार की सफाई आ गई. उन्होंने कहा कि मैं NCP में हूं और यहीं रहूंगा. हालांकि, अजित के इस बयान के बाद भी चर्चाओं पर विराम नहीं लगा. इसके बाद अजित पवार ने सीएम बनने की इच्छा भी जाहिर की, जिससे चर्चाओं को दोबारा हवा मिल गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement