Advertisement

Maharashtra: BJP MLA ने शिवसेना नेता को थाने में मारी 4 गोलियां, विवाद सुलझाने पहुंचे थे पुलिस स्टेशन, बहस के बाद आपा खोया

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस स्टेशन के अंदर बीजेपी विधायक गणेश गायकवाड़ ने कथित तौर पर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ को गोली मार दी. दोनों नेताओं के बीच कथित तौर पर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी विधायक को तुरंत हिरासत में ले लिया.

भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ (बाएं) ने कथित तौर पर पुलिस स्टेशन के अंदर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ (दाएं) को गोली मारी (फोटो- फेसबुक) भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ (बाएं) ने कथित तौर पर पुलिस स्टेशन के अंदर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ (दाएं) को गोली मारी (फोटो- फेसबुक)
मिथिलेश गुप्ता
  • ठाणे,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में शुक्रवार देर रात बीजेपी विधायक गणेश गायकवाड़ ने कथित तौर पर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ को गोली मार दी. गोलीबारी हिल लाइन पुलिस स्टेशन में एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी के केबिन के अंदर हुई, जहां दो राजनेता और उनके समर्थक लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद पर शिकायत दर्ज कराने के लिए एकत्र हुए थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी विधायक को तुरंत हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

घायल नेता की हालत गंभीर

भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ और शिवसेना के शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ के बीच बीते काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दोनों नेता और उनके समर्थक हिल लाइन पुलिस थाने जमा हो गए. इसी दौरान दोनों गुटों में बहस तेज हो गई और पुलिस स्टेशन के भीतर हुई फायरिंग में भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर गोलियां बरसा दीं.

इस गोलीबारी में महेश गायकवाड़ और शिंदे समर्थक राहुल पाटिल बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें तुरंत उपचार के लिए रात 11 बजे उल्हासनगर के मीरा अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के बाद दोनों नेताओं को ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. सूत्रों की मानें तो महेश को विधायक गणपत गायकवाड़ ने कुल चार गोलियां मारी हैं.

Advertisement

आरोपी विधायक का बड़ा दावा

एक न्यूज चैनल से फोन पर बात करते हुए गणेश गायकवाड़ ने कहा कि घटना पर कोर्ट जो भी फैसला करेगा वह उन्हें स्वीकार होगा. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि शिवसेना प्रमुख के शासन में अपराध बढ़ गए हैं. गायकवाड़ ने यह भी आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ 'विश्वासघात' करेंगे.

बीजेपी विधायक ने कहा, "एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को धोखा दिया और वह बीजेपी के साथ भी वैसा ही धोखा करने जा रहे हैं. एकनाथ शिंदे ने मुझसे भी लाखों रुपये हड़पे हैं. इस घटना के संबंध में अदालत जो भी फैसला करेगी, मुझे स्वीकार होगा." 

पुलिस का बयान

गोलीबारी की इस घटना पर डीसीपी सुधाकर पठारे ने कहा, 'महेश गायकवाड़ और गणपत गायकवाड़ के बीच किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा था और वे शिकायत देने के लिए पुलिस स्टेशन आए. उसी समय, दोनों के बीच बहस हुई और गणपत गायकवाड़ ने महेश गायकवाड़ और उनके लोगों पर गोली चला दी. इसमें 2 लोग घायल हुए हैं. जांच जारी है.'

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

महेश गायकवाड़ के समर्थक इस घटना के बाद भड़के हुए हैं और पूरा अस्पताल उनके समर्थकों से भरा हुआ है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, महेश गायकवाड़ का और गणपत गायकवाड़ के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. किसी विवाद को लेकर ही दोनों अपने समर्थकों के साथ हिल लाइन पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और बातचीत के दौरान ही गणपत ने महेश को चार गोली मार दी. इस दौरान शिवसेना के राहुल पाटिल को भी एक गोली लगी है. महेश के पेट व अन्य अंगों में चार गोली लगी है. इस घटना के बाद शहर में तनावपूर्ण हालात हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement