Advertisement

शिवसेना नेता शीतल म्हात्रे का वायरल वीडियो मामला, मुंबई पुलिस ने आदित्य ठाकरे के करीबी को हिरासत में लिया

वायरल वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए शीतल म्हात्रे ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया. इस मामले की जांच करते हुए मुंबई पुलिस ने आज साईंनाथ दुर्गे को हिरासत में लिया.

शीतल म्हात्रे- फाइल फोटो शीतल म्हात्रे- फाइल फोटो
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

महाराष्ट्र के दहिसर में आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे और पार्टी प्रवक्ता शीतल म्हात्रे का एक कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब इस मामले में शीतल म्हात्रे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, मुंबई में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी द्वारा 11 मार्च को जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया था. आयोजन का एक वीडियो जिसमें शीतल म्हात्रे और विधायक प्रकाश सुर्वे दिखाई दे रहे थे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए शीतल म्हात्रे ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया. 12 मार्च को शीतल म्हात्रे और शिवसेना के प्रवक्ता नरेश ने वीडियो वायरल करने के पीछे एक पत्रकार परिषद और मातोश्री ठाकरे के निवास स्थान पर निशाना साधा.

Advertisement

इस मामले की जांच करते हुए मुंबई पुलिस ने आज साईंनाथ दुर्गे को हिरासत में लिया. साईनाथ दुर्गे युवा सेना में सचिव हैं और आदित्य ठाकरे के काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं. मुंबई महानगरपालिका की शिक्षण समिति में भी साईनाथ दुर्गे सदस्य थे. साईनाथ दुर्गे आदित्य ठाकरे के करीबी दोस्त होने के साथ-साथ पार्टी में बड़ा कद भी रखते हैं. कई मौकों पर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी सौंपी गई थी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement