Advertisement

मुंबईः नाले की सफाई न होने से थे नाराज, शिवसेना MLA ने ठेकेदार को कूड़े से नहलवाया

शिवसेना विधायक दिलीप लांडे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नाले की सफाई न होने पर एक ठेकेदार पर कचरा डलवाते हुए नजर आ रहे हैं. घटना शनिवार दोपहर 4 बजे की चांदिवली इलाके की है.

घटना शनिवार की बताई जा रही है. घटना शनिवार की बताई जा रही है.
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • विधायक दिलीप लांडे का वीडियो वायरल
  • ठेकेदार को कूड़े पर बैठाकर कूड़े से नहलाया
  • सफाई में बोले- उसने जिम्मेदारी नहीं समझी

शिवसेना विधायक दिलीप लांडे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नाले की सफाई न होने पर एक ठेकेदार पर कचरा डलवाते हुए नजर आ रहे हैं. घटना शनिवार दोपहर 4 बजे की चांदिवली इलाके की है. विधायक को शिकायत मिली थी कि नाले की सफाई न होने के कारण गंदा पानी घरों में जा रहा है. इससे नाराज होकर विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे और वहीं ठेकेदार को बुलाकर कचरे में बैठाया और उस पर कूड़ा डलवा दिया.

Advertisement

दरअसल, चांदिवली इलाके में नालों की सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहा था. इससे नाराज होकर विधायक दिलीप लांडे अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और कार्यकर्ताओं को सफाई पर लगा दिया. उसके बाद ठेकेदार को बुलाकर पहले तो उसे कचरे पर ही बैठाया, उसके बाद कार्यकर्ताओं से कहकर उसके ऊपर कूड़ा डलवा दिया. 

इस मामले पर दिलीप लांडे माफी मांगने की बजाय सफाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि ठेकेदार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी, इसलिए उसके साथ ऐसा किया गया. उन्होंने तो ये तक कहा कि ठेकेदार की जिम्मेदारी थी कचरा उठाने की, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, इसलिए मुझे खुद नाला साफ करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा, "जिनकी जिम्मेदारी है, वो कोई यहां पर नहीं है. लेकिन लोगों ने मुझ पर विश्वास रखकर मुझे विधायक बनाया. इसलिए मेरी जिम्मेदारी, मेरा फर्ज पूरा करने के लिए मैं यहां पर शिवसैनिकों को लेकर रास्ते पर आया हूं. गटर साफ करने के लिए आया हूं. ये काम ठेकेदार को दिया था, उसने नहीं किया. इसलिए मैं खुद रास्ते पर उतरकर गटर साफ करने का काम कर रहा हूं. ये जिम्मेदारी ठेकेदार की है, लेकिन उसने ये काम किया नहीं है, इसलिए ठेकेदार को पकड़ कर यहां लाया हूं और जिस गंदगी में से मेरे लोग जा रहे थे, वही गंदगी में, वही कचरे में, ठेकेदार को बैठाकर उसकी जिम्मेदारी का अहसास कराया."

Advertisement

वहीं, अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि सत्ता में शिवसेना के नेता बैठे हैं और पीटेंगे उस कॉन्ट्रेक्टर को. अगर पीटना ही है तो आपके नेता, जो सत्ता में मुंबई महानगरपालिका में बैठे हैं, जिनकी आंखों के सामने करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हो रहा है, उन्हें पीटें. शिवसेना की इस प्रकार की नौटंकी मुंबई और महाराष्ट्र की जनता भलीभांति जानती है. ये गिरगिट की तरह इनका रंग बदलना, लोगों ने देखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement