Advertisement

महाराष्ट्र: उद्धव गुट को बड़ा झटका, संजय राउत के कट्टर समर्थक रहे भाऊसाहेब शिंदे गुट में शामिल

उद्धव गुट को एक बार फिर झटका लगा है. संजय राउत के समर्थक रहे भाऊसाहेब चौधरी ने शिंदे गुट का दामन थाम लिया है. उद्धव गुट में रहते हुए भाऊसाहेब शिवसेना शाखा प्रमुख, विभाग प्रमुख, शहर प्रमुख, परिवहन अध्यक्ष जैसे दायित्व संभाल चुके हैं. इसके बाद उन्हें नासिक जिला संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी दे दी गई थी.

संजय राउत (File Photo) संजय राउत (File Photo)
मिथिलेश गुप्ता
  • ठाणे,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:27 AM IST

महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. कभी शिवसेना सांसद संजय राऊत के कट्टर समर्थक रहे नासिक जिले के संपर्क प्रमुख भाऊसाहेब चौधरी ने शिंदे गुट का दामन थाम लिया है. शुक्रवार को शिंदे गुट में शामिल होने के बाद ठाणे के डोंबिवली में उनका जोरदार स्वागत किया गया. शिंदे गुट की सदस्यता लेने के बाद भाऊसाहेब ने कहा कि उन्होंने कभी किसी पद के लिए काम नहीं किया. 

Advertisement

शिवरेना का शिंदे गुट ज्वाइन करने के बाद भाऊसाहेब ने कहा कि वे शिवसेना पार्टी प्रमुख बालासाहेब और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विचारों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. बता दें कि शिवसेना के उद्धव गुट ने भाऊसाहेब पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें पहले ही पार्टी से बाहर निकाल दिया था.

शिंदे गुट में शामिल होने के बाद भाऊसाहेब शुक्रवार शाम डोंबिवली में पार्टी के कार्यालय पहुंचे, जहां उनका फूलों की वर्षा और बेंजो की आवाज के साथ स्वागत किया गया. उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि वह पार्टी से मिलने वाली जिम्मेदारी को संभालेंगे. 

इस दौरान उनसे इस अवसर पर मौजूद महेश पाटिल के साथ विरोध प्रदर्शन में लगे आरोप-प्रत्यारोप पर सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि महेश पाटिल उनके मित्र हैं. दोनों को उस समय अपनी-अपनी पार्टी के लिए जो सही लगा, उन्होंने किया लेकिन अब दोनों एक ही पार्टी में हैं और पार्टी के लिए जो सही होगा और मुख्यमंत्री जो आदेश देंगे वह करेंगे.

Advertisement

बता दें कि उद्धव गुट में रहते हुए भाऊसाहेब शिवसेना शाखा प्रमुख, विभाग प्रमुख, शहर प्रमुख, परिवहन अध्यक्ष जैसे दायित्व संभाल चुके हैं. इसके बाद उन्हें नासिक जिला संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी दे दी गई थी. तब से ही उनका झुकाव नासिक की तरफ ज्यादा हो गया था. कुछ साल पहले भाऊसाहेब चौधरी ने बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे का विरोध किया था, तब वह शिवसेना उद्धव गुट के शहर प्रमुख थे. लेकिन उस समय के राजनीतिक कट्टर विरोधी अब मित्र बन गए हैं. 

भाऊसाबेह की सदस्यता के मौके पर मौजूद महेश पाटिल ने भाऊसाहेब का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वे आज भी शिवसेना के लिए काम कर रहे हैं और शिवसेना पार्टी प्रमुख बालासाहेब और मुख्यमंत्री एकनाथ के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने खुद को जमीनी कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सरकार में कई वर्षों से रुके हुए कार्यों को तेजी से किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement