Advertisement

कैबिनेट विस्तार से पहले शिवसेना का बड़ा बयान, उद्धव ठाकरे ने कहा- किसी के आगे नहीं मांगेंगे भीख

मोदी कैबिनेट में मंगलवार को होने वाले फेरबदल से पहले महाराष्ट्र में एनडीए की सहयोगी शिवसेना के नाराजगी की झलक दिखाई दे रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना के कोटे से एक बर्थ खाली है, लेकिन वे किसी से भीख नहीं मांगेंगे.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
सुरभि गुप्ता
  • मुंबई,
  • 04 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

मोदी कैबिनेट में मंगलवार को होने वाले फेरबदल पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की नाराजगी आखिरकार सामने आ ही गई. सोमवार को शिवसेना प्रमुख ने बताया कि शिवसेना के कोटे से एक सीट खाली है, लेकिन वे किसी से भीख नहीं मांगेंगे.

BJP से नहीं हुई कोई बात
ठाकरे ने कहा, 'शिवसेना आत्मसम्मान वाली पार्टी है. हम किसी भी चीज के लिए किसी के दरवाजे पर नहीं जाते. कैबिनेट में फेरबदल को लेकर बीजेपी से कोई बात नहीं हुई है.' उद्धव ने कहा, 'पिछली बार हमें MoS ऑफर किया गया था, लेकिन हमने ठुकरा दिया. हम भीख मांगने नहीं जा रहे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement