Advertisement

'सिर्फ ट्विटर पर दिखता है पीएम मोदी का विरोध', शिवसेना का राहुल गांधी पर तंज

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि लोगों के गुस्से के बाद भी बीजेपी को खुद पर भरोसा है कि उनकी सरकार खतरे में नहीं है क्योंकि उनके सामने कमजोर और विघटित विपक्षी पार्टियां हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • शिवसेना के मुखपत्र सामना ने राहुल गांधी पर तंज कसा
  • सामना में लिखा कि राहुल गांधी का विरोध सिर्फ ट्विटर तक सिमटा

शिवसेना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि मोदी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी की जो आलोचना है, वह सिर्फ ट्विटर पर दिखाई पड़ती है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में यह बात लिखी है. गुरुवार को सामना में लिखा गया है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली, उनकी गलतियों की आलोचना करते हैं. लेकिन यह सब सिर्फ ट्विटर पर ही दिखाई देता है.

Advertisement

बता दें कि कोरोना काल में राहुल गांधी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. उनकी तरफ से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. वह कोरोना, अर्थव्यवस्था की स्थिति पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं.

विपक्षी पार्टियों पर सामना का तंज

सामना के लेख में आगे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र है. लिखा है कि लोगों के गुस्से के बाद भी बीजेपी को खुद पर भरोसा है कि उनकी सरकार खतरे में नहीं है. आगे लिखा गया है कि इसकी वजह कमजोर और विघटित विपक्षी पार्टियां हैं. साथ ही यह भी लिखा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाव-भाव पहले के मुकाबले अब बदले हुए हैं. दावा किया गया है कि अब के हाव-भाव से साफ पता चलता है कि वह समझ गए हैं कि देश के हालात अच्छे नहीं हैं और स्थिति उनके कंट्रोल से बाहर है. 

Advertisement

विपक्षी दलों की बैठक का भी जिक्र

लेख में शरद पवार के घर हुई विपक्षी पार्टियों की मीटिंग का भी जिक्र किया गया है. लेख में मीटिंग को सराहा गया है. बता दें कि संभावित तीसरे मोर्चे पर चर्चा के लिए यह मीटिंग हुई थी. इसमें कांग्रेस और शिवसेना शामिल नहीं हुई थी. शिवसेना ने लिखा है कि कांग्रेस जो कि महा विकास अघाड़ी की पार्टनर भी है, उसे भी ऐसी बैठकों में शामिल किया जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement