Advertisement

'आज मुख्यमंत्री हो, कल नहीं रहोगे...', सीएम एकनाथ शिंदे पर संजय राउत का हमला

संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए आगे कहा, आज मुख्यमंत्री हो, कल नहीं रहोगे. कल इसी सड़क पर आना पड़ेगा. ये मेरा चैलेंज है. डंके की चोट पर कहता हूं कि साल 2024 के बाद मुख्यमंत्री नहीं रहोगे. उद्धव ठाकरे अंगार है बाकी सब भंगार हैं. 

संजय राउत. (फाइल फोटो) संजय राउत. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने शनिवार को सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिवसेना को लेकर जिसने पाप किया, हम उस शिवसेना से बदला लेना चाहते हैं. शिवसेना कोई चोरी नहीं कर सकता. इस शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) को कोई खत्म नहीं कर सकता. ये शिवसेना तुमको खत्म किए बिना रुकेगी नहीं.

उन्होंने कहा कि राहुल नार्वेकर से मेरी अपील है कि वो व्यासपीठ पर आएं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी सिक्योरिटी लेकर आएं आकर देखें कि कैसे यहां हजारों की संख्या में तोप गरज रही हैं. एक शिवसैनिक हजारों की तोप के बराबर है.

Advertisement

'आज मुख्यमंत्री हो, कल नहीं रहोगे'

एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे कहा, आज मुख्यमंत्री हो, कल नहीं रहोगे. कल इसी सड़क पर आना पड़ेगा. ये मेरा चैलेंज है. डंके की चोट पर कहता हूं कि साल 2024 के बाद मुख्यमंत्री नहीं रहोगे. उद्धव ठाकरे अंगार है बाकी सब भंगार हैं. 

'उन सभी को निकाल फेंकना है'

वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज कोई खास दिन नहीं है. मैं सिर्फ अपने जुझारू शिवसैनिकों से मिलने कल्याण लोकसभा आया हूं. यह कार्यक्रम सिर्फ एक शाखा का दौरा था. मगर, हर स्थान पर इसी तरह की बैठकें आयोजित की गईं. कल्याण में एक बड़ी जनसभा होगी.

उन्होंने कहा कि जिसने-जिसने भगवा को कलंकित करने का काम किया है, उन सभी को निकाल फेंकना है. ये पाप तो बीजेपी ने किया है. बीजेपी के वफादार कार्यकर्ताओं को अभी भी फोन आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता कि पार्टी में क्या चल रहा है. 

Advertisement

'कहीं भी अटल जी की तस्वीर नहीं लगाई'

उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नाशिक आए. देशभर से उन्होंने युवाओं को इकट्ठा किया था. कालाराम मंदिर गए. अटल सेतु पर गए. वहां पर अकेले ही चल रहे थे. पुल को अटल जी का नाम तो दिया लेकिन जो कहीं भी अटल जी की तस्वीर नहीं लगाई.

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री से मेरी अपील है कि वो पुलिस को छोड़कर जनता के पास आएं. शिवसेना किसकी है, पता चल जाएगा. उन्होंने पार्टी चोरी की, निशान की चोरी की लेकिन मेरे लोगों को कैसे चुराएंगे. मैं यहां पर तुम्हारे परिवारवाद को दफन करने आया हूं.

'अपनी फोटो जरूर छपवाओ लेकिन...'

राम मंदिर आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कई कारसेवक शिवसैनिक थे. बाला साहब ने उनकी कमान संभाली थी. मेरी अपील है कि बीजेपी को हिंदुत्व से माफी मांगनी चाहिए. खुद की फोटो छपने के लिए ये बीजेपी उनके (शंकराचार्य) योगदान के बारे में सवाल खड़ा कर रही है. अपनी फोटो जरूर छपवाओ लेकिन राम मंदिर में राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्ति जरूर रखो.

राम मंदिर जाने की बात को लेकर उन्होंने कहा, राम हमारे भी हैं. हम किसी पराए ग्रह से नहीं आए हैं. मेरे राम ऐसा बाण छोड़ेगा कि भागने की भी जगह नहीं मिलेगी. उद्धव ठाकरे अकेला नहीं है, उद्धव ठाकरे सभी के दिलो-दिमाग में है. ये मेरी कमाई नहीं बल्कि मेरे पूर्वजों की है. बालासाहेब ठाकरे और मां का आशीर्वाद है.

रिपोर्ट- विक्रांत चौहान.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement