Advertisement

पीएम मोदी पर शिवसेना का चुटीला वार, पूछा- कब आएंगे अच्छे दिन?

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना ने गुड़ी परवा के मौके पर कश्मीर से लेकर महाराष्ट्र तक कई मुद्दे उठाए हैं. देश की छवि बिगाड़ देने वाली कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया.

सबा नाज़
  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना ने गुड़ी परवा के मौके पर कश्मीर से लेकर महाराष्ट्र तक कई मुद्दे उठाए हैं. देश की छवि बिगाड़ देने वाली कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया.

शिवसेना ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं के अलावा कोई भी दुनिया के कई देश भारत के साथ कई मुद्दों पर इत्तेफाक नहीं रखते. शिवसेना के मोदी सरकार पर ये हैं 9 वार-

Advertisement

1. बीजेपी से पूछा- कब आएंगे अच्छे दिन ?

2. त्योहार मनाएं, मीठे पकवान बनाकर आनंद मनाएं महाराष्ट्र की ऐसी स्थिति नहीं है.

3. सोने जैसे राज्य मे आज सोने-चांदीवाले अपनी दुकाने बंद करके बैठे हैं.

4. लाखों मजदुरों के चूल्हे जलते हैं भी या नहीं इसकी किसी को परवाह नहीं.

5. नए कानून के तहत, मुंबई के किराएदारों को अब बिल्डर या मकान मालिक किसी भी वक्त निकाल सकते हैं.

6. इन लाखों मराठी किराएदारो के मुद्दे पर शिवसेना सड़क पर उतरने से नहीं कतराएगी.

7. इधर महाराष्ट्र बेचैन है और उधर देश अस्थिरता के हिचकोले खा रहा है.

8. कश्मीर में तिरंगा लहराने वाले भारत माता के बच्चों को मरने तक मारा-पीटा गया.

9. प्रधानमंत्री विदेश यात्रा करने मे लगे हैं लेकिन एक भी देश हिंदुस्तान के साथ दृढ़ता के साथ खड़ा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement