Advertisement

बेटी की शादी में सुप्रिया सुले संग जमकर थिरके संजय राउत, वायरल हुआ वीडियो

इन दिनों शिवसेना नेता संजय राउत की बेटी की शादी के एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें खास बात यह है कि राउत के साथ एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले भी डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में राउत की पत्नी वर्षा को भी देखा जा सकता है.

Sanjay Raut and Supriya Sule Sanjay Raut and Supriya Sule
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • आज होनी है संजय राउत की बेटी की शादी
  • सुप्रिया सुले संग जमकर थिरके संजय राउत

शिवसेना के नेता संजय राउत इन दिनों अपने बेटी पूर्वशी की शादी में व्यस्त हैं. ऐसे में उनके घर पर लगातार शादी के कार्यक्रम और रस्में जारी हैं. इस बीच इन कार्यक्रमों का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें राउत खुशी से झूमते दिख रहे हैं. ये वीडियो रविवार को हुए राउत की बेटी के संगीत समारोह की है. इसमें खास बात यह है कि राउत के साथ एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले भी डांस करती दिख रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल  हो रहा है.

Advertisement

बता दें कि अपने तीखे बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले राउत की छवि एक गंभीर नेता की मानी जाती है. ऐसे में उनका ये वीडियो देखकर कई लोग हैरान भी हैं, तो कोई कह रहा है कि बेटी की शादी में भला कौन न खुश हो?

राउत और सुप्रिया सुले 'लेंबर्गिनी चलाई जाने हो' पर डांस कर रहे हैं. उसके कुछ देर बाद राउत की पत्नी वर्षा और सुप्रिया के पति भी उनके साथ आकर डांस करने लगते हैं. वीडियो में झूम रहे राउत के चेहरे पर बेटी में शादी की खुशी साफ देखी जा सकती है. बता दें कि सुप्रिया सुले ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए भी पूर्वशी के शादी की शुभकामनाएं दी हैं. इसमें उन्होंने राउत के परिवार के साथ शादी समारोह की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement