Advertisement

उद्धव ठाकरे से मिले शिवसेना विधायक, मंत्रियों के रवैये पर जताई नाराजगी

कोनकन के 6 विधायकों ने राजन साल्वी के नेतृत्व में उद्धव ठाकरे को अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े आधे-अधूरे कामों की एक लिस्ट भी सौंपी है.

सीएम फड़नवीस से मिलेंगे उद्धव ठाकरे सीएम फड़नवीस से मिलेंगे उद्धव ठाकरे
अंजलि कर्मकार/कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:40 AM IST

शिवसेना के विधायकों ने उद्धव ठाकरे के सामने पार्टी के मंत्रियों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उनकी शिकायतों पर गौर करते हुए उद्धव ठाकरे ने अपने आवास मातोश्री में शिवसेना विधायकों और मंत्रियों की मीटिंग बुलाई. सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में सभी प्रतोदों ने कहा, पार्टी के विधायकों का काम अपने ही मंत्री नहीं कर रहे हैं.

कोनकन के 6 विधायकों ने राजन साल्वी के नेतृत्व में उद्धव ठाकरे को अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े आधे-अधूरे कामों की एक लिस्ट भी सौंपी है.

Advertisement

उद्धव ने मंत्रियों से की सहयोग की अपील
विधायकों का कहना है कि बीजेपी के मंत्री पहले से ही शिवसेना के विधायकों का काम नहीं करते हैं, लेकिन शिवसेना के मंत्री भी अपने विधायकों के कामों को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं. इस पर उद्धव ने मंत्रियों से काम करने की अपील की. इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश के एमएसआरडीसी मंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना विधायकों की बैठक हुई थी. उस बैठक में भी शिवसेना विधायकों ने नाराजगी जताई थी.

सीएम से मिलेंगे उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने सभी विधायकों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही सीएम फड़नवीस से मिलेंगे और ये मुद्दा उठाएंगे. इसके बाद ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement