Advertisement

'राउत सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं', सुपारी देने के आरोपों पर श्रीकांत शिंदे का पलटवार

सिजोफ्रेनिया एक मनोरोग है. इससे पीडि़त व्यक्ति की सोच, समझ और व्यवहार में परिवर्तन आ जाता है. सिजोफ्रेनिया का रोगी बिना किसी वजह के हर बात व व्यक्ति पर शक करता और अपनी दुनिया में खोया रहता है. उसे ऐसी आवाजें सुनाई देती हैं, जो वास्तव में होती ही नहीं हैं.

श्रीकांत शिंदे ने संजय राउत के आरोपों को बेबुनियाद बताया श्रीकांत शिंदे ने संजय राउत के आरोपों को बेबुनियाद बताया
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:06 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने गुरुवार को उद्धव ठाकरे गुट के के नेता संजय राउत के आरोपों को खारिज कर दिया. इस दौरान उन्होंने राउत पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं. दरअसल, संजय राउत ने दो दिन पहले आरोप लगाया था कि कल्याण लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीकांत शिंदे ने ठाणे के एक अपराधी को उन पर हमला करने के लिए सुपारी दी है. इसको लेकर उन्होंने पुलिस को भी पत्र लिखा है.

Advertisement

इस पर पलटवार करते हुए अंबरनाथ में मीडिया से बातचीत में श्रीकांत शिंदे ने कहा कि राउत सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं और उनके आरोप निराधार हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य को "मनोरंजन के स्रोत" के रूप में उनकी (राउत) बहुत जरूरत है.

बता दें कि सिजोफ्रेनिया एक मनोरोग है. इससे पीडि़त व्यक्ति की सोच, समझ और व्यवहार में परिवर्तन आ जाता है. सिजोफ्रेनिया का रोगी बिना किसी वजह के हर बात व व्यक्ति पर शक करता और अपनी दुनिया में खोया रहता है. उसे ऐसी आवाजें सुनाई देती हैं, जो वास्तव में होती ही नहीं हैं.

राउत पर दर्ज हुआ केस

संजय राउत पर ठाणे पुलिस ने आरोपों को लेकर केस दर्ज किया है. संजय राउत पर कापरबावडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. उन पर आईपीसी की धारा 153 (ए) (विभिन्न समूहों, धर्मों आदि के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 501 (मानहानि), 211, 504 और 505 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने पूर्व मेयर मीनाक्षी शिंदे की शिकायत पर केस दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement