Advertisement

महाराष्ट्रः 'अजान' प्रतियोगिता पर बीजेपी भड़की, शिवसेना ने किया खंडन

महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच 'अजान' को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है. दक्षिण मुंबई के शिवसेना नेता पांडुरंग सपकाल ने अपने क्षेत्र में मुस्लिम बच्चों के लिए 'अजान' प्रतियोगिता का आयोजन करने का खंडन किया है.

अजान पर शिवसेना-बीजेपी में खींचतान (फाइल फोटो-इंडिया टुडे) अजान पर शिवसेना-बीजेपी में खींचतान (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:31 AM IST
  • शिवसेना MLA ने अजान प्रतियोगिता आयोजित की
  • बीजेपी ने शिवसेना पर साधा निशाना, कहा-भगवा त्यागा
  • बाद में शिवसेना विधायक सपकाल ने दी सफाई

महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच 'अजान' को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है. दक्षिण मुंबई के शिवसेना नेता पांडुरंग सपकाल ने अपने क्षेत्र में मुस्लिम बच्चों के लिए 'अजान' प्रतियोगिता का आयोजन करने का खंडन किया है. जबकि बीजेपी ने सत्ता के लिए हिंदुत्व को त्यागने के लिए शिवसेना पर जोरदार हमला बोला है. हालांकि सपकाल पहले अजान प्रतियोगिता का बचाव कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने खंडन जारी किया. 

Advertisement

इससे पहले, अपने रुख का बचाव करते हुए सपकाल ने कहा, 'हमारी पार्टी के कुछ मुस्लिम पदाधिकारियों ने मुझसे अपने बच्चों के लिए कुछ करने का अनुरोध किया था, जो लॉकडाउन के दौरान घर पर नहीं बैठते थे. मैंने सुझाव दिया कि जिस तरह से हम हिंदू बच्चों के लिए 'भगवद गीता' पाठन प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं, उसी तर्ज पर हम उनके बच्चों के लिए एक अज़ान प्रतियोगिता का आयोजन कर सकते हैं.'

सपकाल ने बीजेपी द्वारा तुष्टीकरण की राजनीति के आरोपों का भी खंडन किया. सपकाल ने कहा, 'बालासाहेब ने कहा करते थे कि वह हमेशा सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. उन्होंने हमेशा कहा कि उनका पूर्व राष्ट्रपति कलाम जैसे राष्ट्रवादी मुसलमानों के प्रति सम्मान है. उन्होंने एक मुस्लिम दंपति को अपने निवास 'मातोश्री' में नमाज अदा करने की अनुमति भी दी. उन्हें (बीजेपी को) हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने की आदत है और वे ऐसा करेंगे. मगर मेरा इरादा साफ था.'  

Advertisement

बीजेपी ने साधा निशाना

इस बीच, बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर शिवसेना पर तीखा हमला किया है. बीजेपी विधायक और बीएमसी चुनावों के प्रभारी अतुल भातखलकर ने कहा, शिवसेना के कुछ नेता अब यह कह रहे हैं कि उन्हें अज़ान सुनना पसंद है और उन्हें यह सुनकर मन को शांति मिलती है. उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने के लिए भगवा झंडे को त्याग दिया था और अब अपनी कुर्सी की सुरक्षा के लिए उन्होंने हरी झंडी दिखाई दे रही है. अब महाराष्ट्र के लोगों को समझ में आया होगा कि एक लड़की करिश्मा भोंसले, जिसने आनंदी नगर में अज़ान के खिलाफ शिकायत की थी, उसे क्यों गिरफ्तार कर लिया गया था, और उसकी रक्षा के लिए बीजेपी को आगे आना पड़ा. अब तो ओवैसी को भी सत्ता के लिए शिवसेना के पाखंड पर शर्म आएगी.

देखें: आजतक LIVE TV

शिवसेना नेता ने दी सफाई

बीजेपी के अटैक के बाद शिवसेना नेता पांडुरंग सपकाल ने स्पष्टीकरण जारी किया. उन्होंने कहा कि अजान प्रतियोगिता से उनका कोई लेना देना नहीं है. सपकाल ने कहा कि फाउंडेशन फॉर यू नामक एक संगठन के कुछ स्वयंसेवकों ने उनसे अज़ान प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में संपर्क किया था. उन्होंने केवल उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ऐसी कोई प्रतियोगिता आयोजित नहीं की है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement