Advertisement

शमशान घाट पर नहीं हो सका सरपंच की सास का अंतिम संस्कार, जानें वजह

चंद्रपुर जिले में शमशान घाट की जमीन को लेकर हुए विवाद के चलते एक बुजुर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से जो जगह शमशान घाट के लिए दी गई थी. उस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और वो किसी को भी अंतिम संस्कार करने नहीं दे रहे हैं.

शमशान घाट पर नहीं हो सका सरपंच की सास का अंतिम संस्कार शमशान घाट पर नहीं हो सका सरपंच की सास का अंतिम संस्कार
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में शमशान घाट की जमीन को लेकर हुए विवाद के चलते एक बुजुर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका. इसके बाद ग्रामीणों ने धमकी दी कि जब तक प्रशासन उन्हें शमशान घाट के लिए जमीन नहीं देगा, वह तब तक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.  
 
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाया और अंतिम संस्कार के लिए किसी तरह से राजी किया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से जो जगह शमशान घाट के लिए दी गई थी. उस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और वो किसी को भी अंतिम संस्कार करने नहीं दे रहे हैं.

Advertisement

सरपंच की सास का नहीं होने दिया अंतिम संस्कार 

दरअसल गांव की सरपंच वनमाला सिद्धार्थ कातकर की 85 वर्षिय सास सरस्वती लक्ष्मण कातकर का निधन हो गया था. अंतिम संस्कार के लिए पूरा इकट्ठा हुआ और दाह संस्कार के लिए शव को शमशान घाट पर लेकर गए. लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने अपनी निजी जमीन बताकर बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया. चूंकी मामला गांव की सरपंच से जुड़ा था तो विवाद बढ़ गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे.

शमशान की जमीन पर कुछ लोगों ने ठोका अपना दावा 

बता दें, कोरपना गांव के लोगों ने तहसीलदार से श्मशान घाट के लिए भूमि की मांग की थी. इसके बाद प्रशासन की तरफ से गांव के बाहर सर्वे नंबर 21 की जगह श्मशान के लिए जमीन ग्रामीणों को दी गई थी. लेकिन अब महादेव गोरे और उसके कुछ साथी इस जमीन को अपनी बता रहे हैं. वहीं, प्रशासन का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. 

Advertisement

पीड़ित परिवार को अपने खेतों में करना पड़ा अंतिम संस्कार

इस मामले पर सरपंच के पति सिद्धार्थ कातकर ने बताया कि सात तारीख को उनकी मां की मौत हो गई थी. आठ तारीख को हम अंतिम संस्कार के लिए ले गए. लेकिन वहां पर महादेव नाम के शख्स ने उन्हें अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. फिर शव को एक रात घर पर रखना. इसके बाद अपने खेत में उन्होंने मां का अंतिम संस्कार किया. प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement