Advertisement

पुलिस कमिश्नर से मिले श्रद्धा वाल्कर के पिता, SIT जल्द सौंपेगी जांच रिपोर्ट

श्रद्धा हत्याकांड के मामले में श्रद्धा के पिता आज पुलिस कमिश्नर से मिले. इस दौरान उन्होंने जांच के लिए गठित एसआईटी को लेकर जानकारी ली. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मामले की जांच डीसीपी को सौंपी गई है, वे जल्द जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके आधार पर लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड. श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड.
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड के मामले में राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. श्रद्धा के पिता विकास वाल्कर आज इसी मामले की जानकारी लेने मीरा भायंदर वसई विरार के पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे के पास पहुंचे. इस दौरान पुलिस मुख्यालय पर उनके साथ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे. 

पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए विकास वाल्कर ने कहा कि श्रद्धा हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई के विषय में बात की है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि उन्होंने वसई डिवीजन के डीसीपी को इस मामले की जांच सौंपी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि डीसीपी जल्द से जल्द जांच प्रक्रिया पूरी कर उन सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करेंगे. विकास वाल्कर ने दिल्ली पुलिस द्वारा की गई जांच की सराहना करते हुए आरोपी आफताब पूनावाला को फांसी से भी अगर कोई सख्त सजा है तो वो दिए जाने की मांग की है.

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?

बता दें कि आफताब को दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा मर्डर केस में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने आफताब से पूछताछ की. आफताब ने बताया था कि श्रद्धा उस पर शादी का दबाव डाल रही थी. इसी को लेकर उसका 18 मई को श्रद्धा के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. 

हत्या के बाद उसने श्रद्धा के शव के आरी से 35 टुकड़े किए. उसने शव के टुकड़ों को रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा. इसके बाद उसने शव के टुकड़ो को इसमें रखा. वह रोज रात में महरौली के जंगलों में शव के एक टुकड़े को फेंकने जाता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement