Advertisement

क्लास में बैठने को लेकर झगड़ा, छात्र ने बैग से चाकू निकाल दोस्तों पर किया हमला

मुंबई के सायन कोलीवाड़ा के एक स्कूल में क्लास में बैठने की व्यवस्था को लेकर हुई तीखी बहस ने सोमवार सुबह हिंसक रूप ले लिया. एक छात्र ने गुस्से में आकर अपने स्कूल बैग से चाकू निकालकर अपने दो सहपाठियों पर हमला कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

मुंबई के सायन कोलीवाड़ा के एक स्कूल में क्लास में बैठने की व्यवस्था को लेकर हुई तीखी बहस ने सोमवार सुबह हिंसक रूप ले लिया. एक छात्र ने गुस्से में आकर अपने स्कूल बैग से चाकू निकालकर अपने दो सहपाठियों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह घटना सुबह की असेंबली के दौरान हुई, जब कक्षा 10 के चार छात्रों के बीच डेस्क पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. बहस हाथापाई में बदल गई, जिसके दौरान एक छात्र ने अपने दोस्त को बैग से चाकू निकालने को कहा. इसके बाद चाकू से अन्य दो छात्रों पर कई बार हमला किया गया.

Advertisement

घायल छात्रों का अस्पताल में चल रहा इलाज
प्रिंसिपल समेत स्कूल स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई की और 15 साल की उम्र के दोनों छात्रों को सायन अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. घटना के बाद एंटॉप हिल पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और उन्होंने 15 और 16 साल की उम्र के दो आरोपी छात्रों को हिरासत में ले लिया.

सुरक्षा उद्देश्यों के लिए स्कूल में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है और औपचारिक मामला दर्ज किया गया है इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, जबकि अभिभावकों और निवासियों ने स्कूलों में सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता जताई है. 

गौरतलब है कि आए दिन स्कूल में चाकूबाजी की घटना लगातार बढ़ रही है. देश के अलग अलग शहरों से स्कूल में चाकूबाजी की घटना को लेकर खबरें आ रही हैं. कम उम्र के युवा स्कूल में छोटी-छोटी बातों पर चाकू मार दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं के लिए मोबाइल और सोशल मीडिया को जिम्मेदार माना जा रहा है. चाकूबाजी की बढती घटनाओं से छात्रों के परिजनों में डर का माहौल बना हुआ है. परिजन अपने बेटे- बेटियों को लेकर चिंतित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement