Advertisement

ठाणे में ऑनलाइन ठगी गिरोह का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग शामिल

ठाणे में ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनमें से एक आरोपी कैफ इसरार सैय्यद पर ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है. ठगों ने फर्जी बैंक खाते खोले और इन खातों के लिए डेबिट कार्ड और चेकबुक हासिल कर लोगों को चूना लगाने लगे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार को भिवंडी शहर में की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनमें से एक आरोपी कैफ इसरार सैय्यद पर ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है. ठगी से हासिल की गई रकम को अन्य आरोपियों द्वारा खोले गए बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता था.

Advertisement

पुलिस इंस्पेक्टर अतुल अदुरकर ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर फर्जी बैंक खाते खोले और इन खातों के लिए डेबिट कार्ड और चेकबुक हासिल किया. इनका इस्तेमाल ठगी की रकम को इधर-उधर ट्रांसफर करने में किया जाता था.

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लोगों को ऑनलाइन ठगी के झांसे में फंसाकर उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा लेता था. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लेन-देन में शामिल न होने की अपील की है. साथ ही, पुलिस ने नागरिकों को बिना सत्यापन के किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और बैंक डिटेल्स साझा न करने की सलाह दी है. इस मामले में पुलिस जांच जारी है, और अधिकारियों को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement