Advertisement

नागपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत, शादी से लौट रहे थे मृतक

नागपुर में यह सड़क दुर्घटना काटोल-कलमेश्वर रोड पर सोनखंब गांव के पास देर रात 12.15 से 2 बजे के बीच हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद सात लोग कार में यात्रा कर रहे थे, तभी उनका वाहन सोयाबीन ले जा रहे ट्रक से टकरा गया.' इसमें 6 लोगों की मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर है सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. ये घटना नागपुर शहर के बाहरी इलाके में शनिवार तड़के हुई जहां एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने हादसे में 6 लोगों के जान गंवाने की पुष्टि की है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना काटोल-कलमेश्वर रोड पर सोनखंब गांव के पास देर रात 12.15 से 2 बजे के बीच हुई. उन्होंने कहा, 'एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद सात लोग कार में यात्रा कर रहे थे, तभी उनका वाहन सोयाबीन ले जा रहे ट्रक से टकरा गया.'

अधिकारी ने कहा, 'दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई' तीन अन्य को इलाज के लिए नागपुर लाया गया और उनमें से दो की वहीं मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई में जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 तक 147 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई. सीएम एकनाथ शिंदे ने नागपुर में राज्य विधानमंडल के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में एक लिखित उत्तर में ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 तक महाराष्ट्र में 132 सड़क हादसे हुए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement