Advertisement

जुड़वा बहनों से एक साथ शादी कर फंसा युवक, पुलिस ने दूल्हे पर दर्ज किया केस

मुंबई की दो जुड़वा बहनें रिंकी-पिंकी के साथ शादी रचाने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. बता दें कि महाराष्ट्र के सोलापुर में आयोजित शादी समारोह में अतुल नाम के युवक ने जुड़वा बहनों से शादी की है. इसका वीडियो सामने आया तो यूजर्स पूछने लगे कि ये शादी क्या लीगल है. इसके बाद पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जुड़वा बहनों से एक ही शख्स ने रचाई शादी. जुड़वा बहनों से एक ही शख्स ने रचाई शादी.
aajtak.in
  • सोलापुर,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

महाराष्ट्र के सोलापुर में मुंबई की जुड़वां बहनों ने एक ही युवक से आयोजित समारोह में शादी कर ली. दोनों बहनें पेशे से आईटी इंजीनियर हैं. इस शादी समारोह का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को मालशिरस तहसील में हुई शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 494 के तहत दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवक ने 36 वर्षीय जुड़वां बहनों से शादी की, जो आईटी पेशेवर हैं.

दुल्हन और दूल्हे के परिवार के लोग इस तरह के विवाह के लिए सहमत हो गए थे. कुछ दिन पहले अपने पिता के निधन के बाद दोनों लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स पूछ रहे थे कि यह शादी वैध है या नहीं? बताया जा रहा है कि अतुल मलशीरस नाम का युवक मुंबई में ट्रैवल एजेंसी चलाता है. कुछ दिन पहले पिता का निधन हो गया तो लड़कियां अपनी मां के साथ मलशीरस तालुका आकर रहने लगीं.

Advertisement

युवक ने मदद कर दी थी, तभी से शुरू हो गया था अफेयर

एक बार जब रिंकी और पिंकी की मां बीमार हो गईं तो दोनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए अतुल की कार का इस्तेमाल किया. इसी दौरान अतुल दोनों जुड़वां बहनों के करीब आ गया. दोनों ने अतुल से शादी करने का फैसला किया. 

शुक्रवार को दोनों बहनों ने अतुल से शादी कर ली, जिसके बाद इस शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. स्थानीय पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही थी. मामले की जांच के बाद पुलिस दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement