Advertisement

मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, Video में देखें हादसा

मुंबई एक्सप्रेसवे पर लोनावाला घाट के अमृतांजन पुल से गुजरने वाले ट्रक का ब्रेक हो गया. ट्रक चालक के कंट्रोल से बाहर ट्रक तेज रफ्तार से आग बढ़ता गया. ट्रक के एक्सीडेंट का वीडियो भी सामने आया है. इसमें ट्रक पुल पर बने डिवाइडर की रिटेंशन साइड से घिसटता हुआ तेजी से आग बढ़ता दिखाई दे रहा है.

सीमेंट से लगे ट्रक का हुआ था ब्रेक फेल. सीमेंट से लगे ट्रक का हुआ था ब्रेक फेल.
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे (Pune) से मुंबई सीमेंट लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ट्रक डिवाइडर से टकराता हुआ आगे बढ़ता रहा.

घटना का जो वीडियो सामने आया है वह ऐसा लग रहा है जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो. क्योंकि, ट्रक बिना रुके आगे बढ़ता जाता है और अपने सामने आ रही हर एक चीज को उड़ाता हुआ निकल जाता है.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे मुंबई एक्सप्रेसवे पर लोनावाला घाट के अमृतांजन पुल से गुजरने वाले ट्रक का ब्रेक हो गया. ट्रक चालक के कंट्रोल से बाहर ट्रक तेज रफ्तार से आग बढ़ता गया. 

ट्रक के एक्सीडेंट का वीडियो भी सामने आया है. इसमें ट्रक पुल पर बने डिवाइडर की रिटेंशन साइड से घिसटता हुआ तेजी से आग बढ़ता दिखाई दे रहा है.

देखें वीडियो...


ट्रक से कूदा चालक और उसका साथी

दूसरे पुल पर खड़ा व्यक्ति घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. साइड के टकराता ट्रक अपने आगे आने वाली हर वस्तु को कुचलता हुआ बढ़ता जाता है. अमृतांजन पुल पर आगे मोड़ आता है तो ट्रक सीधा सामने वाले डिवाइडर से जाकर टकरा जाता है. इसी दौरान अपनी जान बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर और उसका साधी उसमे से कूद जाते हैं.

किसी की नहीं गई जान

Advertisement

जिस समय मोड़ पर ट्रक डिवाइडर से टकराता है उसकी दूसरी तरफ ट्रैफिक चालू दिखाई दे रहा होता है. यदि ट्रक डिवाइडर तोड़ कर उस पार निकल जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता है. क्योंकि, जिस स्पीड से ट्रक आगे बढ़ रहा था. अगर वह किसी गाड़ी से टकराता तो लोगों की जान जा सकती थी.

क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक

इस घटना में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. ट्रक का केबिन पूरा का पूरा टूट गया और उसकी बॉडी भी डेमेज हुई है. वहीं, पुल पर बना डिवाइडर भी टूट गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement